16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salaar:’आदिपुरुष’ के बाद दिल थाम कर बैठिए, फिर से गदर मचाने आ रहे प्रभास,फैंस को एक और तोहफा

Salaar: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष, दर्शकों को अट्रैक्ट करने में विफल रहने के बाद, सभी की निगाहें उनकी अगली फिल्म प्रशांत नील की ‘सालार’ पर टिकी हैं। इस फिल्म के बारे में बड़ा अपडेट है जो अगले महीने होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jun 19, 2023

salaar.jpg

Salaar

Salaar: प्रभास की हाल ही में आयी फिल्म ‘आदिपुरुष’, दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रही है। अब सभी की निगाहें उनकी अगली फिल्म प्रशांत नील की ‘सलार’ पर टिकी हैं। दर्शकों ने फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाई हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि प्रभास पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापस आए। इस बीच, आज कल की चर्चा यह है कि सालार का टीज़र जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा।

जुलाई में रीलीज होगी सालार?
'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं। वहीं, इसके टीजर को लेकर जानकारी आई है कि मेकर्स इसे जुलाई के पहले सफ्ताह में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, तारीख अब तक कन्फर्म नहीं हुई है। साथ ही इन रिपोर्ट्स पर ऑफिशियल मुहर लगना भी बाकी है। वहीं, इस जानकारी ने ही फैंस के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।
कुछ पोस्टर्स को छोड़कर सालार के बारे में अभी तक कोई बड़ा अपडेट जारी नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फैन्स के लगातार दबाव के चलते डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोड्यूसर ने ट्विटर हैंडल डिएक्टिवेट कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक, सालार ने शूटिंग पूरी कर ली है और डबिंग जल्द ही शुरू होगी। प्रभास कथित तौर पर छुट्टी पर हैं और जल्द ही अखिल भारतीय फिल्म के लिए डबिंग शुरू करेंगे। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के पैक अप की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

‘सालार’ फिल्म?
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी, विजय किरागंदुर ने होम्बले फिल्म के बैनर पर प्रोजेक्ट वर्क किया है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी, और ईश्वरी राव भी अन्य लोगों के अलावा एक्शन एंटरटेनर में प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रभास स्टार सालार एक आउट एंड आउट मास एक्शन एंटरटेनर हैं। इस तेलुगु ड्रामा को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया जाएगा। निर्माताओं द्वारा अनाउंस की गई सालार 28 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं है।