
सलमान खान ने साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर छोड़ने की दे दी थी धमकी, कारण जानकर हो जाएंगे खुश!
बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'भाईजान' यानी सलमान खान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉडफादर' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। बीते दिनों, चिरंजीवी ने सलमान खान का इस फिल्म में ऑफिशियली स्वागत किया था। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी। सलमान इस फिल्म में अपने रोल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। मगर क्या आपको पता है सलमान ने इस फिल्म को न करने की धमकी दे चुके थे, कारण जानकर शायद आप हैरान हो जाएं।
पिछले हफ्ते ही चिरंजीवी ने एक फोटो पोस्ट की थी और सलमान खान का फिल्म में स्वागत किया था। इसमें वो सलमान खान को फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन फैंस को अचानक तब धक्का लगा जब ये खबर फैली कि सलमान खान ने फिल्म छोड़ने की धमकी दे दी।
|दरअसल, हुआ ये कि 'गॉडफादर' के मेकर्स सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो के बदले 20 करोड़ रुपये फीस देने की गुजारिश कर रहे थे। मेकर्स मान ही नहीं रहे थे और नहीं चाहते थे कि सलमान खान फ्री में काम करें। लेकिन भाईजान तो फिर भाईजान हैं। उन्होंने अगर एक बार कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो वो अपने आप की भी नहीं सुनते।
इस फिल्म के मेकर्स से उन्होंने साफ तौर से इनकार कर दिया कि वो चिरंजीवी के फिल्म के लिए पैसे नहीं लेंगे। और अगर किसी ने ज्यादा जोर जबरदस्ती की तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे। सलमान इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान खान फिल्म मेकर्स से एक भी पैसा नहीं ले रहे हैं। वो चिरंजीवी के लिए फ्री में ही फिल्म कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा करने वाली हैं Oscar के प्री इवेंट को होस्ट, बेवर्ली हिल्स में इस कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
आपको बता दें, चिरंजीवी दोनों ने फिल्म 'गॉडफादर' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है और सलमान खान ने इस फिल्म में अपने रोल के शूट को पूरा कर लिया है। ये फिल्म एक मलयालम फिल्म 'लूसीफर' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान और चिरंजीवी के अलावा नयनतारा, सत्यदेव कंचाराणा, हरीश उत्थामन, जयप्रकाश और वामसी कृष्ण लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: 21 साल बाद जूही चावला ने किया खुलासा, शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं स्क्रिन शेयर
Published on:
22 Mar 2022 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
