
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु
Samantha Ruth Prabhu: मशहूर साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु एक्टिंग के साथ अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। समाजी-सियासी मुद्दों में दिलचस्पी रखने वाली समांथा अब राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। एक्ट्रेस के एक्टिंग से ब्रेक लेकर राजनीति में जाने और चुनाव लड़ने की चर्चा है।
BRS ज्वाइन कर सकती हैं समांथा
समांथा एक्टिंग के साथ-साथ तेलंगाना राज्य में किसानों के आंदोलन का लगातार समर्थन करती रही हैं। समांथा तेलंगाना में हैंडलूम कपड़ों की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। समांथा की तेलंगाना सरकार से नजदीकी मानी जाती है। ऐसे में चर्चा है कि राज्य की सत्ताधारी BRS यानी भारत राष्ट्र समिति के साथ जुड़ सकती हैं। उनके BRS के टिकट पर विधानसभा या लोकसभा लड़ने की भी चर्चा है। चुनाव ना लड़ने की स्थिति में वो पार्टी के लिए कैंपेन कर सकती हैं। हालांकि इस पर सामंथा और BRS पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभी तक ना तो इसका खंडन अभिनेत्री या पार्टी ने किया है और ना ही इसे सही बताया है।
Updated on:
09 Sept 2023 10:01 am
Published on:
09 Sept 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
