31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामंथा रुथ प्रभु ने दोबारा काम शुरू करने का किया ऐलान, हेल्थ पॉडकास्ट करेंगी रिलीज

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिर से काम शुरू कर रही हैं। यह जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस खबर से सामंथा के फैंस बहुत खुश हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 11, 2024

samantha.jpg

सामंथा प्रभु फिल्मी दुनिया से 1 साल तक ब्रेक लेने के बाद कर रही हैं वापसी

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिर से अपना काम शुरू कर रही हैं। यह जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस खबर से सामंथा के फैंस बहुत खुश हैं।

सामंथा ने वीडियो शेयर करके क्या कहा?
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "आखिरकार मैं काम पर वापसी करने जा रही हूं। इस बीच मैं पूरी तरह से बेरोजगार हो गई थी, लेकिन मैं एक दोस्त के साथ कुछ मजेदार कर रही हूं। यह एक हेल्थ पॉडकास्ट है। यह कुछ ऐसा है, जो मुझे सच में बहुत पसंद है।"
इसके अलावा सामंथा ने कहा कि इस पॉडकास्ट को लेकर वह बहुत जुनूनी हैं।

कब रिलीज होगा पॉडकास्ट?
सामंथा ने वीडियो में बताया कि हेल्थ पॉडकास्ट अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, आप में से बहुत से लोगों को यह जरूरी लगेगा। क्योंकि ये आपके काम की चीज है और मुझे इसे बनाने में बहुत अच्छा लगा।

सामंथा ने काम से क्यों लिया था 1 साल का ब्रेक?
सामंथा ने अपनी हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए सिनेमा से 1 साल का ब्रेक लिया था। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए अपने सारे काम खत्म करके फिल्मों से ब्रेक लिया था। यहां तक कि सामंथा ने उन प्रोड्यूसर को एडवांस पेमेंट तक लौटा दी थी, जिनके साथ वह काम करने वाली थीं। इसकी पीछे का कारण उनकी बीमारी है। वह 2022 में मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हो गईं थीं।

Story Loader