scriptSamantha Ruth Prabhu के पिता Joseph Prabu का निधन, एक्ट्रेस का दिल दहला देने वाला पोस्ट वायरल | Samantha Ruth Prabhu's father Joseph Prabhu passes away | Patrika News
टॉलीवुड

Samantha Ruth Prabhu के पिता Joseph Prabu का निधन, एक्ट्रेस का दिल दहला देने वाला पोस्ट वायरल

Samantha Ruth Prabhu Father Death: साउथ की फेमस एक्ट्रेस ‘सामंथा रूथ प्रभु’ के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है।

मुंबईNov 30, 2024 / 03:46 pm

Saurabh Mall

Samantha Ruth Prabhu's father Joseph Prabhu passes away

Samantha Ruth Prabhu’s father Joseph Prabhu passes away

Samantha Ruth Prabhu Dad Death: सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) के पिता जोसेफ प्रभु (Joseph Prabu) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिल दहला देने वाला पोस्ट साझा किया है। एक्ट्रेस ने टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, पिताजी।”
Samantha-Ruth-Prabhu-post
Samantha-Ruth-Prabhu-post

तेलुगू एंग्लो इंडियन थे सामंथा के पिता

सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगू एंग्लो इंडियन थे जबकि मां का नाम निनेट प्रभु है। सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था। सामंथा के दो बड़े भाई भी हैं और एक्ट्रेस की मां सीरियाई मलयाली थीं।

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य हो गए अलग

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों अलग हो गए हैं। कपल ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Samantha Ruth Prabhu के पिता Joseph Prabu का निधन, एक्ट्रेस का दिल दहला देने वाला पोस्ट वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो