
Mahesh Babu
नई दिल्ली। महेश बाबू ( Mahesh Babu ) की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' ( Sarileru Nikevaru ) को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका हैं। इसके बावजूद फिल्म वर्ल्ड वाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। सरिलरु नीकेवरु इस साल की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ छू लिया है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 45.70 करोड़, दूसरे दिन 45.70 करोड़, सोमवार को 10.70 करोड़, मंगलवार को 12.60 करोड़, बुधवार को 13 करोड़ और गुरूवार को लगभग 5 करोड़ का बिजनेस किया। इस लिहाज से फिल्म की कमाई 7 दिनों में 150 करोड़ रूपए के आसपास पहुंच गई है।
फिल्म ने 7 दिनों में 132 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जिसके बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड क्लेक्शन 150 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। ये फिल्म सुपरस्टार महेश के करियर की 26वीं फिल्म हैं। महेश की लगभग हर फिल्म 100 करोड़ के उपर कमाती है। जिसके चलते उन्हें 'ब्लॉकबस्टर का बाप' भी कहा जाता हैं।
हालांकि अभी इन आंकड़ो की ऑफिशियली पुष्टि होना बाकी है। सरिलरु नीकेवेरु फिल्म अनिल सनकारा, दिल राजू और महेश बाबू के बैनर एके एंटरटेनमेंट्स और जीएमबी एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाई गई है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है।
सरिलरु नीकेवेरु फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। महेश बाबू ने अपने स्टारडम और परफॉर्मेंस की बदौलत फिल्म में नई जान फूंकी है। जबकि रश्मिका, संगीता और अन्य कलाकारों ने अपने कॉमिक किरदारों से फैन्स को प्रभावित किया है।
Published on:
20 Jan 2020 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
