टॉलीवुड

इतनी बोल्ड हो चुकी हैं ‘कसौटी जिंदगी…’ की क्यूट स्नेहा

श्रिया बचपन से ही एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हो गई थीं, उन्होंने टीवी सीरियल्स ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल किया

2 min read
Sep 03, 2016
Shriya-sharma
मुंबई। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में स्नेहा का किरदार निभाने वालीं क्यूट सी श्रिया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई हैं। 19 साल की श्रिया की तस्वीरें देखकर एक बार तो यह यकीन ही नहीं आता है कि यह वही क्यूट सी बच्ची है। सोशल मीडिया पर श्रिया की काफी ग्लैमरस तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

Shriya-sharma 01

श्रिया बचपन से ही एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हो गई थीं। उन्होंने टीवी सीरियल्स ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल किया। उनका मासूम चेहरा और अदायगी देखते ही बनती थी। श्रिया कई एड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे तमिल और तेलुगु फिल्मों काम कर रही हैं। इससे पहले वे थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और चिल्लर पार्टी जैसी बॉलीवुड मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।

Shriya-sharma 03

श्रिया का जन्म 9 अप्रैलए 1997 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था। उनके पिता विकास शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं जबकि मां रितु शर्मा डायटीशियन हैं।

Shriya-sharma 04

Published on:
03 Sept 2016 09:48 am
Also Read
View All

अगली खबर