
श्वेता तिवारी के भाई निधान तिवारी की हुई शादी
नई दिल्ली। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) हाल ही में अपने भाई की शादी में दिखाई दी। श्वेता के भाई निधान तिवारी ( Nidhaan Tiwari ) की शादी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाईं हुईं हैं। शादी में श्वेता संग उनकी बेटी पलक तिवारी ( Palak Tiwari ) और बेटे रेयांश ( Rayansh ) भी नज़र आए। श्वेता के भाई निधान वैसे तो लंदन में रहते हैं। उनकी ये शादी गोवा में क्रिश्चयन धर्म के अनुसार हुई।
इस शादी की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। इस वीडियो में श्वेता तिवारी बेटी पलक संग जमकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो में श्वेता और पलक फिल्म 'दिल धड़कन दो' ( Dil Dhadakne Do ) के गाने 'गल्लां गूड़ियां' ( Gallan Goodiyaan ) पर डांस कर रही हैं। भाई की शादी की खुशी श्वेता के चेहरे पर आसानी से दिखी जा सकती है। उनका ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Published on:
26 Feb 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
