
Ajith kumar
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Ajith kumar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला 'Thala' एक्टर अजीत कुमार को फटकार लगाती नजर आ रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा ...
अजीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह तमिलनाडु लोकसभा चुनाव के दौरान का है। दरअसल, तमिलनाडु लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दौरान एक महिला अजीत कुमार को कतार में खड़े नहीं होने के लिए उन्हें फटकार लगाती हुई दिख रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अजीत को ट्रोल किया जा रहा है।
अजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'पिंक' के तमिल रीमेक 'नरकोडा पारवाई' में नजर आएंगें। इस मूवी में अजीत वकील का किरदार निभाएंगे। हाल ही में अजीत को लेकर बोनी कपूर ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ''नरकोडा परवाई' में अजीत के अभनय से मैं खुश हूं। उनका प्रदर्शन दमदार है। उम्मीद है वह जल्द हिंदी फिल्में करने के लिए राजी होंगे। मेरे पास तीन एक्शन स्क्रिप्ट हैं, आशा है इनमें कम से कम एक के लिए वो हां कहेंगे।'
Published on:
23 Apr 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
