29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडस्ट्री में शोक की लहर, गिरीश कर्नाड के बाद अब इस फेमस एक्टर और कॉमेडियन की हुई मौत

एक्टर ने अपने घरवालों से छाती में दर्द होने की शिकायत की और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

2 min read
Google source verification
Actor Crazy Mohan passes away

Actor Crazy Mohan passes away

हाल ही में एक्टर गिरीश कर्नाडे के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। वहीं अब एक और कलाकार के निधन की खबर ने सभी को दुखी कर दिया है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज राइटर, एक्टर और कॉमेडियन क्रेजी मोहन ( Crazy Moha ) का सोमवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। क्रजी मोहन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थे।

Crazy Mohan kamal hashan" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/11/mohan2_4693751-m.jpg">

बताया जा रहा है कि क्रेजी मोहन ने अपने घरवालों से छाती में दर्द होने की शिकायत की और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें तत्काल काबेरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर काफी कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और करीब 2 बजे उनका निधन हो गया। क्रेजी मोहन की मौत पर कमल हासन ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

क्रेजी मोहन का असरी नाम मोहन रंगाचारी था। उन्होंने लेखन की शुरुआत इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान की, जिसमें उन्होंने इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट के लिए 'ग्रेट बैंक रॉबरी' की कहानी लिखी। वहीं उन्होंने अपने भाई के बालाजी ड्रामा ट्रूप के लिए लिखना शुरू किया। क्रेजी मोहन ने अपना पहला नाटक Crazy Thieves in Paalavakkam' साल 1976 में लिखा। यही नहीं उन्होंने 1979 में अपना ड्रामा ट्रूप 'क्रेजी क्रिएशन' शुरू किया। जिसमें अब तक 30 नाटक बने हैं जिनको 6,500 बार स्टेज पर परफॉम किया गया है।