12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने तलाक का कराया फोटोशूट, मनाया जश्न

अब तक आपने वेडिंग फोटोशूट, बेबी बम्प फोटोशूट, प्री वेडिंग फोटोशूट तो बहुत देखें होंगे, लेकिन क्या आपने Divorce Photoshoot देखा है? जी हां इन दिनों ऐसा ही एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 04, 2023

a.jpg

अब तक आपने वेडिंग फोटोशूट, बेबी बम्प फोटोशूट, प्री वेडिंग फोटोशूट तो बहुत देखें होंगे, लेकिन क्या आपने Divorce Photoshoot देखा है? जी हां इन दिनों ऐसा ही एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

b.jpg

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तमिल एक्ट्रेस का फोटोशूट खूब हल्ला काटे हुए है। ये कोई आम फोटोशूट नहीं बल्कि जबकि Divorce Photoshoot है। इस फोटोशूट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फोटो में एक्ट्रेस अपने तलाक का जश्न मना रही हैं।

c.jpg

तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने Divorce Photoshoot करवाकर तहलका मचा दिया। इस डिवोर्स फोटोशूट में शालिनी रेड ड्रेस पहने अपने पति से अलग होने का जश्न मनाती दिख रही हैं।

d.jpg

शालिनी ने अपने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'एक तलाकशुदा महिला उन सबके लिए एक संदेश की तरह हैं जो बेअवाज महसूस करते हैं। एक गलत शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहना डिजर्व करते हैं। कभी भी कम पर समझौता न करें, अपनी जिंदगी का कंट्रोल अपने हाथ में रखें, अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर फ्यूचर के लिए जरूरी बदलाव जरूर करें।'

e.jpg

वो यहीं नहीं रुकीं उन्होंने लिखा 'तलाक कोई असफलता नहीं है। ये आपके और आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए एक अहम मोड़ है। एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है, इसलिए मैं सभी बहादुर महिलाओं को ये समर्पित करता हूं।"

f.jpg

शालिनी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। इन वायरल फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग इसे बेहतरीन कदम बता रहे हैं तो कुछ इसे बकवास बता रहे हैं।

g.jpg

शालिनी तमिल टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने Mullum Malarum सीरियल में काम किया है. शालिनी ने टेलीविजन पर अपनी शुरुआत एक लोकप्रिय धारावाहिक मुलुमा मलारुम से की थी।

h.jpg

शालिनी ने 3 साल पहले रियाज नाम के लड़के से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम रिया है। कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शालिनी ने रियाज पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया।