
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस महीने यानी अगस्त में कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में सबसे बड़ा नाम सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर का है। तमिल फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन नजर आएंगे। ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी।

एक्टर जयम रवि और साउथ की फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा की 'इराइवन' 25 अगस्त को रिलीज होगी। अहमद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक लव रिवेंज ड्रामा है।

राज बी शेट्टी की थ्रिलर फिल्म 'टोबी' 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर खूब चर्चा में है। फिल्म में राज बी शेट्टी, संयुक्ता होर्नाडु और चैइत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मेगास्टार चिरंजीवी की 'भोला शंकर' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दो बड़ी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी।