6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

महाभारत पर 10 भागों में फिल्म बनाएंगे एसएस राजामौली, अपने ड्रीम पर दिया बड़ा हिंट

SS Rajamouli on Mahabharata : एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर बात की। उन्होंने बताया कि वे महाभारत पर 10 पार्ट में फिल्म बनाना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 11, 2023

ss_rajamouli_revealed_his_dream_said_he_want_make_a_film_on_mahabharata_in_10_parts_after_rrr_success.jpg

बाहुबली (Bahubali) और आरआरआर (RRR) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) हमेशा से ही अपनी लार्जर दैन लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ड्रीम पर बड़ा हिंट दिया है। राजामौली ने बताया कि वे महाभारत पर फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि अभी तक उनका ये ख्वाब हकीकत में तब्दील नहीं हो पाया है। जाहिर है कि राजामौली पहले भी कई बार भारतीय पौराणिक कहानी महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। दरअसल, इंडियन सिने दर्शकों का मानना है कि महाभारत जैसी विशाल भारतीय पौराणिक कहानी के साथ अगर कोई न्याय कर सकता है तो वे एकमात्र एसएस राजामौली हैं।

महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर एसएस राजामौली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि 'अगर मैं महाभारत पर फिल्म बनाता हूं तो मेरा पूरा एक साल महाभारत का वर्जन पढ़ने में जाएगा जो भी अभी तक देश में उपलब्ध है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस वक्त महाभारत को सिर्फ 10 भागों में बनाने के बारे में सोच सकता हूं। हर फिल्म मैं जो बनाता हूं। मुझे लगता है कि मैं महाभारत को बनाने के लिए कुछ न कुछ सीख रहा हूं। तो ये मेरा सपना है और मेरा हर कदम उसी दिशा में आगे बढ़ता है।'

जाहिर है कि इससे पहले भी कई बार एसएस राजामौली महाभारत बनाने को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि वे महाभारत को एक अलग अंदाज में बनाएंगे। जिसमें महाभारत की कहानी तो सेम ही होगी मगर इसके किरदारों पर वो गंभीरता से काम करेंगे। इन सभी किरदारों पर काफी मेहनत होगी।

यह भी पढ़े - The Kerala Story Box Office Report : अदा शर्मा की फिल्म मचा रही धमाल, छठे दिन कमाए इतने करोड़

राजामौली ने कहा था कि 'जो किरदार मैं महाभारत के लिए लिखूंगा वो जो अभी तक आपने पढ़े हैं या देखे हैं वैसे नहीं होंगे। मैं महाभारत को अपनी ही तरह से बनाउंगा। जिसमें कहानी सेम होगी। लेकिन किरदार काफी अलग और उनके रिश्ते एक दूसरे से बेहद जुदा होंगे।' गौरतलब है कि फिलहाल निर्देशक अपनी अगली फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के साथ बना रहे हैं। अभी उनकी फिल्म को एसएसएमबी 29 कहा जा रहा है। फिल्म इन दिनों प्री-प्रोडक्शन फेज में ही है। साथ ही अभी तक फिल्म की कास्टिंग भी शुरू नहीं हुई है।

यह भी पढ़े - आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही RRR को चटाई धूल, 24 घंटे में ही बना लिया ये रिकॉर्ड