25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक दिग्गज एक्टर की मौत, वजह आई सामने तो लोग हुए हैरान, सदमे में इंडस्ट्री

Junior Balaiah passes away at 70: अंतिम संस्कार 2 नवंबर की शाम को किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में चली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna Pandey

Nov 03, 2023

tamil_actor_junior_balaiah_passes_away.jpg

कमल हासन अपने दोस्त बलैया को श्रद्धांजलि दी।

Tamil actor Junior Balaiah Death: तमिल एक्टर जूनियर बलैया का चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 70 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार (2 नवंबर) की सुबह दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार 2 नवंबर की शाम को किया जाएगा।

हालांकि अभी तक उनकी मौत को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में चली गई है।

दिग्गज अभिनेता टी.एस. बलैया के तीसरे बेटे, जूनियर बलैया के नाम से मशहूर अभिनेता रघु बलैया को 'सुंदरकंदम', 'कराकाटकरन', 'सत्ताई' और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्मों के अलावा उन्हें टीवी शो में भी देखा गया, जिनमें 'चिथी', 'वाजकई' और 'चिन्ना पापा पेरिया पापा' शामिल हैं। 2019 में, उन्हें अजित कुमार की 'नेरकोंडा पारवई' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था, जो 'पिंक' की आधिकारिक तमिल रीमेक है। उनकी आखिरी फिल्म 'येन्नांगा सर उंगा सत्तम' थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'लियो' ने आते ही 'जवान' को किया बर्बाद, कंगना का नहीं चला जादू, 12th Fail हो गई पास

उन्होंने शिवकुमार अभिनीत 'मेलनाट्टू मारुमल' से फिल्मों में अपना करियर शुरू किया और कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभायी। उन्होंने 'त्यागम' में शिवजी गणेशन के साथ और 'हव्बे मयम' में कमल हासन के दोस्त की भूमिका निभायी थी।

कमल हासन अपने दोस्त बलैया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा: "महान अभिनेता टी.एस. बलैया के बेटे जूनियर बलैया मेरे टीनएज फ्रेंड थे। अपने पिता की तरह, उन्होंने थिएटर में अपना करियर शुरू किया और आगे बढ़े, उनका आज निधन हो गया। उनको मेरी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।''