17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत का हुआ देहांत

तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत का 24 मार्च को देहांत हो गया है। उनका शव चेन्नई के एक ऑटो से बरामद हुआ है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर एक्टर की मौत कैैसे हुई। लेकिन बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से वह आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 25, 2021

Tamil Actor Virutchagakanth Dead Body Found At Auto Rickshaw

Tamil Actor Virutchagakanth Dead Body Found At Auto Rickshaw

नई दिल्ली। हमेशा से ही फिल्मी जगत के स्टार्स को उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से ही जाना जाता है। लोगों इस बात की कल्पना ही नहीं कर पाते हैं कि उनकी जिंदगी में भी कोई परेशानी होगी। लेकिन जब भी किसी वजह से कोई अभिनेता या अभिनेत्री मौत को गले लगा लेता है। तब वह सभी के लिए एक चौंकानी वाली खबर होती है। ऐसा ही कुछ हमने बीते साल देखा। जब लॉकडाउन की वजह से स्टार्स के आर्थिक हालत खराब हो गए थे और वह मौत को गले लगा चुके थे। ऐसा ही एक किस्सा अब टॉलीवुड इंडस्ट्री से सुनने को मिल रहा है। दरअसल, तमिल के जाने-माने अभिनेता विरुत्छगाकांत का देहांत हो गया है। हैरानी की बात यह है कि उनका शव एक ऑटो में बरामद हुआ है। इस खबर से पूरी तमिल इंडस्ट्री हिल गई है। चलिए आपको बतातें ही आखिर पूरा मामला है क्या।

आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे अभिनेता

24 मार्च को यानी कि बीते दिन तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत का शव चेन्नई के एक ऑटो में बरामद हुआ। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि नींद में ही एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली। वहीं अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उनकी मौत किस कारण से हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अभिनेता काफी लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे। उनके माता-पिता का भी देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी और परेशानियां बढ़ गई। इसी के साथ उन्हें फिल्मों में भी काम मिलना भी बंद हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी इतनी हालत खराब हो गई थी कि उन्हें सड़कों पर, मंदिरों या फिर ऑटो में सोना पड़ता था।

मानसिक तौर पर हो गए थे कमजोर

अभिनेता के बारें में बताया जा रहा है कि पैसों की कमी की वजह से वह शारीरिक के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी काफी कमजोर हो गए थे। उन्हें पहचाना तक मुश्किल हो गया था कि वह वही तमिल की सुपरस्टार विरुत्छगाकांत हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिल्म निर्जेशक साई धीना की मुलाकात अभिनेता से एक मंदिर में ही हुई थी। उनकी हालत देख वह भी काफी दुखी हो गए थे। उन्होंने मदद करते हुए वह उन्हें अपने घर भी ले आए थे। निर्देशक ने अभिनेता की एक वीडियो बनाई थी। जिसमें वह इंडस्ट्री से उनको काम देने की बात कह ररहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो देखा गया लेकिन सभी ने उन्हें अनदेखा कर दिया और अभिनेता को किसी ने काम नहीं दिया।

2004 में हुई थी फिल्म रिलीज़

बता दें एक्टर विरुत्छगाकांत की फिल्म 'काधल' साल 2004 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्हें एक ऐसे एक्टर का किरदार निभाने के लिए दिया था। जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए खूब स्ट्रगल करते हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग और डायलॉग को खूब पसंद किया गया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी फिल्म के बाद से एक्टर का करियर पूरी तरह से रूक गया। उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना पूरी तरह से बंद हो गया। एक्टर के निधन की खबर सुन तमिल इडंस्ट्री के स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे हैं।

लॉकडाउन में कई स्टार्स ने किया सुसाइड

आपको बता दें लॉकडाउन लगने से कई स्टार्स ने मौत को गले लगा ले लिया था। कई स्टार्स ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगा ली, तो कई स्टार्स ने पैसों की तंगी के चलते सुसाइड कर लिया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी लॉकडाउन के दौरान सुसाइड कर लिया था। इस घटना ने पूरे देश को एक जोरदार झटका दिया था। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के ऐसे कई स्टार्स थे। जिन्होंने डिप्रेशन और पैसों की कमी के कारण खुद का अंत कर दिया।