
Telugu actor Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh
Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहता है। कुछ कलाकार अपने निजी जीवन पर खुलकर टिप्पणी नहीं करते हैं। लेकिन कुछ स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए खुलकर अपनी बात रखते नजर आते रहे हैं। इनमें से एक ऐसे ही स्टार की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल, साउथ एक्टर विजय कृष्ण नरेश ने चौथी बार शादी की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। शादी के दौरान की उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं और उनके फैंस उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं।
नरेश ने वीडियो शेयर कर लोगों से मांगा आशीर्वाद
63 वर्षीय तेलुगू स्टार नरेश ने एक ट्वीट शेयर कर लोगों से अपने दामपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा है। ट्वीट में अभिनेता ने लिखा है, 'हमारी इस नई यात्रा में जीवन भर शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं ...!' इसके आगे नरेश ने पंक्तियों में लिखा, 'एक पवित्र बंधन, दो दिल, तीन गांठ, सात कदम, आपके आशीर्वाद का आकांक्षी - आपका नरेश।'
तीन बच्चों के पिता हैं नरेश
44 वर्षीय पवित्रा लोकेश नरेश की चौथी पत्नी बन गई हैं। इससे पहले एक्टर ने तीन शादियां की थीं और तीनों ही पत्नियों से उनके एक-एक बच्चे हैं। तीन बच्चों के इस पिता ने सबसे पहले दिग्गज नृत्य गुरु श्रीनू की बेटी से शादी रचाई थी, जिससे उनका एक बेटा नवीन विजय कृष्ण है। इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध तेलुगु कवि और गीतकार देवुलापल्ली कृष्ण शास्त्री की पोती रेखा सुपिर्या से शादी की, जिनके साथ उनका तेजा नाम का एक बेटा है।
तीसरी पत्नी को तलाक दिए बिना नरेश ने की शादी!
वहीं, तीसरी शादी एक्टर ने अपने से 20 साल छोटी राम्या रघुपति से की। राम्या रघुपति 'केजीएफ' फिल्म निर्देशक प्रशांत नील और एपी राजनेता रघुवीरा रेड्डी की भतीजी हैं। राम्या से भी नरेश का एक बेटा है। ऐसा कहा जा रहा है कि नरेश का अभी कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है और इसी बीच उन्होंने पवित्रा लोकेश से शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें: अपने टी-शर्ट को लेकर फंसे प्रकाश राज, हिंदी भाषा को लेकर लिखी थी ये बात
पवित्रा ने की तीसरी शादी
बात करें नरेश की चौथी पत्नी पवित्रा लोकेश की तो उनकी भी ये तीसरी शादी है। पवित्रा ने सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी और बाद में कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुचेंद्र प्रसाद के साथ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी रचाई थी। सुचेंद्र और पवित्रा के दो बच्चे भी हैं। सुचेंद्र और पवित्रा का तलाक हो चुका है।
शादी से पहले लिव-इन में रहे थे पवित्रा और नरेश
बताया जा रहा है कि पवित्रा और नरेश साल 2021 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। नरेश की चौथी शादी की इस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब चर्चा हो रही है। बता दें, ये जोड़ी तमाम फिल्मों में एकसाथ काम कर चुकी है।
महेश बाबू के भाई हैं नरेश
आपको बता दें, नरेश तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई भी हैं। उनकी मां विजया निर्मला जानी मानी एक्ट्रेस और डायरेक्टर रहीं थीं। विजया निर्मला की पहली शादी के.एस. मूर्ति से हुई थी। लेकिन उनकी मौत के कुछ साल बाद उन्होंने महेश बाबू के पिता और एक्टर कृष्णा से शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ें: प्रभास, दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट K' को लेकर निर्माताओं ने किया खुलासा, कहा - भगवान विष्णु के मॉडर्न अवतार...
Published on:
10 Mar 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
