
लॉकडाउन में फिल्म निर्माता की नई जिंदगी की शुरूआत, बेटी के कहने पर 29 साल की एक्ट्रेस से रचाई शादी
मुंबई। लॉकडाउन के बीच सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है। इसी बीच एक पॉपुलर फिल्म निर्माता ने दूसरी शादी रचाई है। एक सामान्य विवाह समारोह में कुछ लोगों की उपस्थिति में निर्माता ने 29 साल की एक्ट्रेस से शादी रचाई।
तेलूगू फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन निर्माता दिल राजू ने रविवार को 29 साल की एक्ट्रेस तेजस्विनी से सादा समारोह में शादी की। ये राजू की दूसरी शादी है। इससे पहले 2017 में उनकी पहली पत्नी अनिता का कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया था। बताया जाता है कि दूसरी शादी के लिए राजू को परिवार और बेटी हर्षिता ने मनाया। हर्षिता ने ही पूरे कार्यक्रम को संभाला।
राजू ने अपने स्टेटमेंट में कहा,' सारा संसार एक जगह रूक गया है, प्रोेफेशनल फ्रंट पर भी हमारे लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा। मैं व्यक्तिगत रूप से भी अच्छे समय से नहीं गुजर रहा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाएगा। उम्मीद की आशा लिए, अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन को फिर से शुरू करूंं।'
एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के रूप मेंं अपना करियर शुरू करने वाले राजू ने पिछले दशक में तेलूगू फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी जिनमेंं आर्या, बोम्मारीलू, कोथा बंगारू लोकम, शतामनम भावाथी, डीजे और एफ2 जैसी मूवीज शामिल हैं। फिलहाल उनके पास पवन कल्याण की मूवी 'वकील साहब' है जो हिन्दी फिल्म 'पिंक' का तेलूगू रिमेक है। यह मूवी वह बोनी कपूर के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा नानी और सुधीर बाबू की फिल्म 'वी' भी रिलीज को तैयार है। खबरों की मानें तो राजू जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म बनाएंगे।
Published on:
11 May 2020 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
