इस बीच अपने पसंदीदा स्टार को देखने और सुनने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्कारावंडी में कार्यक्रम स्थल पर काफी हलचल दिखी।
6,000 पुलिस अधिकारियों की तैनात
रिपोर्ट्स के मुताबिक सम्मेलन में 2,00,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है! किसी भी अनहोनी से बचने की कवायद के तहत तमिलनाडु गृह विभाग ने आयोजन स्थल पर 6,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा संचालन और कार्यक्रम स्थल की देखरेख उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, आसरा गर्ग करेंगे, उनके साथ चार डीआईजी और 10 एसपी अतिरिक्त कर्मियों के साथ मौजूद रहें। इस बीच, तमिल सुपरस्टार सूर्या ने अपने ‘नानबन’ (दोस्त) विजय को शुभकामनाएं दी।
विक्रवंडी के नजदीक वी सलाई के पास का माहौल उत्सुकता से भरा हुआ दिखा। विजय टीवीके की पहली राज्य बैठक में पार्टी के एजेंडे और नीतियों पर चर्चा की।
85 एकड़ के क्षेत्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बता दें यह कार्यक्रम 85 एकड़ के क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें पार्किंग के लिए 207 एकड़ अतिरिक्त जगह निर्धारित की गई है। मुख्य प्रवेश द्वार को चेन्नई के ऐतिहासिक फोर्ट सेंट जॉर्ज की तरह बनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर बी.आर. अंबेडकर, पेरियार ई.वी. रामासामी, के. कामराज, वेलु नचियार, अंजलाई अम्मल और चेरा, चोल और पांड्या राजवंशों के राजाओं जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों के विशाल कटआउट लगाए गए। इसके साथ ही विजय का भी एक बड़ा कटआउट देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों के साथ 18 मेडिकल टीमें और 22 एम्बुलेंस तैनात रही। शनिवार को सुबह से ही प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे, हालांकि मीडिया को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोक दिया गया। ।
लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव
सम्मेलन के लिए पहुंचे मदुरै के एक आईटी पेशेवर उदयकुमार ने आईएएनएस को बताया कि ‘राजनीति में विजय की एंट्री तमिलनाडु और उसके लोगों के लिए अच्छा है। उन्होंने राजनीति में कदम रखने से पहले सावधानीपूर्वक होमवर्क किया है और उनका लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव हैं। मुझे उम्मीद है कि वह तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।’