9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

The Raja Saab Teaser: विलेन बन संजय दत्त ने लूटी महफिल, एक्शन मोड में दिखे प्रभास

The Raja Saab Teaser Release: प्रभास स्टारर ‘द राजा साब' का धमाकेदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ये मोस्ट-अवेटेड फिल्म कब रिलीज होगी, आइए जानते हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 16, 2025

The Raja Saab Teaser OUT,

The Raja Saab Teaser Out: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। मेकर्स ने इसे सोमवार को हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में लॉन्च इवेंट के दौरान रिलीज किया।

टीजर में हॉरर, कॉमेडी, रहस्य और थ्रिल- सब कुछ एक साथ देखने को मिला, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई। इवेंट में मीडिया और प्रभास के ढेरों फैंस भी मौजूद थे।

टीजर में प्रभास के दो अलग-अलग लुक्स देखने को मिले। एक लुक में वो हमेशा की तरह जबरदस्त स्टाइल और एनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे लुक में उनके किरदार में रहस्य और गहराई नजर आती है, जो कहानी में सस्पेंस का तड़का लगाता है।

टीजर में सबसे बड़ी सरप्राइज एंट्री रही संजय दत्त की। उनकी झलक ने टीजर में जबरदस्त पंच डाल दिया और फैंस को पूरी तरह चौंका दिया। कुल मिलाकर, 'द राजा साब' का टीजर दर्शकों को हँसी, डर और रहस्य का मजेदार कॉम्बिनेशन देने का वादा करता है।

टीजर में और क्या है खास

टीजर काफी रोमांचक और एनर्जेटिक है। टीजर में जादू-मंत्र, पुरानी हिस्ट्री जैसे दृश्यों को दिखाया गया है।
यही नहीं टीज़र लोककथा का तड़का और दिल दहला देने वाले हॉरर एलिमेंट्स को ऐसा मिलाया गया है कि देखने वाला बस स्क्रीन से नजरें ना हटा पाए।

इसमें बैकग्राउंड म्यूज़िक की भी खास तारीफ बनती है। थमन एस. ने ऐसा स्कोर तैयार किया है जो सीन के साथ-साथ थ्रिल और ड्रामा को भी जबरदस्त तरीके से बढ़ा देता है।

फिल्म के सेट्स को भी खास तौर पर हाईलाइट किया गया — कहा जा रहा है कि ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा हॉरर-फैंटेसी सेट है। इस लॉन्च इवेंट के ज़रिए मीडिया को ‘द राजा साब’ की डरावनी और रहस्यमयी दुनिया की एक एक्सक्लूसिव झलक दिखाई गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

फिल्म की रिलीज डेट जानें

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक मारुति ने कहा, "द राजा साब की कहानी एक हॉरर और फैंटेसी, वास्तविक और असली के बीच बहती है। यह फिल्म जादू, रहस्य और पागलपन से घिरा हुआ है।

निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "राजा साहब के साथ, हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो भारत ने पहले कभी नहीं देखा हो। सेट, पैमाना, कहानी - सब कुछ दर्शकों को इस काल्पनिक दुनिया में खींचने के लिए तैयार किया गया है। हवेली के भीतर टीज़र लॉन्च करने से ही इसमें जान आ गई। ऐसा लगा जैसे हम रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म में कदम रख रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है।"

फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी हैं। ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर, 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें:70 के फेमस एक्टर संग अफेयर पर एक्ट्रेस ने अब तोड़ी चुप्पी, 6 महीने पहले पोस्ट में लिखा था- ‘प्यार की न उम्र होती है, न सीमा'