15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृषा पर मंसूर अली खान के ‘रेप और बेडरूम’ का बयान वायरल, ‘लियो’ एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

Trisha Krishnan Slams Mansoor Ali: तलपती विजय की लियो की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एक ट्वीट करते हुए को स्टार मंसूर अली खान के साथ जिंदगी में काम ना करने की बात कही है। एक्ट्रेस पर मंसूर ने हाल ही में एक टिप्पणी की थी।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nov 19, 2023

trisha_krishnan_slams_mansoor_ali.jpg

Trisha Krishnan Slams Mansoor Ali: साउथ एक्टर मंसूर अली खान ने हाल ही में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर एक बयान दिया था। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। तृषा कृष्णन ने 'लियो' के एक्टर मंसूर अली खान के उस स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है। जिसमे भविष्य में कभी भी उनके साथ काम ना करने की कसम खा ली है। सोशल मीडिया पर भी फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं और साउथ एक्टर मंसूर अली खान को ट्रोल कर रहे हैं।

तृषा का रिएक्शन
तृषा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिस में उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे ध्यान में एक वीडियो आया है, जहां पर मिस्टर मंसूर अली खान मेरे बारे में काफी गलत तरह से बात करते दिख रहे हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक और औरतों के खिलाफ मानती हूं। वह उम्मीद करते रह सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे वाहियाद व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानवता को बदनाम करते हैं।'

मंसूर अली खान हुए ट्रोल के शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में मंसूर अली खान ने कहा था, 'जब मैंने सुना था कि मैं तृषा के साथ एक्टिंग कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे बेडरूम में ले जा सकता हूं, जैसा कि मैंने अपनी पिछली फिल्मों में और एक्ट्रेस के साथ किया था। मैंने बहुत सारी फिल्मों में रेप सीन्स किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया भी नहीं।' सोशल मीडिया पर तृषा के पक्ष में कई हैशटैग्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं मंसूर की गिरफ्तारी और सभी के सामने माफी मांगने की मांग की जा रही है।