17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो :रजनीकांत की ‘कबाली’ से हटाए गए ये 5 सीन्स, अब सोशल मीडिया पर हुए वायरल

फिल्म मेकर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत की 'कबाली' के लीक हुए सीन्स को फिल्म से डिलीट कर दिया था...यहां देखिए कबाली के ऑनलाइन लीक हुए 5 सीन्स

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 31, 2016

Rajinikanth

Rajinikanth

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत के मेकर्स ने इस साल तमिल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'कबाली' से डिलीट किए गए 5 सीन्स को शुक्रवार को रिलीज किया है। मेकर्स ने अपने फैंस को न्यू ईयर पर स्पेशल सप्राइज देने के लिए ऐसा किया है।

ये 5 क्लिप हुई रिलीज



-फिल्म की पहली क्लिप में राधिका आप्टे और रजनीकांत रोमांटिक मजाक करते नजर आ रहे हैं।



- दूसरी क्लिप में रजनीकांत को एक मलेशियाई डॉन बंदूक देता दिख रहा है।


-तीसरी क्लिप में वह अपनी बेटी (धनिष्का) से अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं।


-चौथी क्लिप में अभिनेता दिनेश अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं।



-पांचवें क्लिप में रजनीकांत को अपनी बेटी के प्रेमी के बारे में पता चलता है।

बता दें कि रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'कबाली' में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकोर्ड्स तोड़ दिए। फिल्म ने तमिल इंडस्ट्री को मालामाल कर दिया। कबाली ने पहले सप्ताह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 262 करोड़ रुपए की कमाई की है।

रजनीकांत की एक्शन ड्रामा कबाली ने न केवल साउथ इंडिया में अच्छी कमाई की, बल्कि मूवी के हिंदी वर्जन ने नोर्थ इंडिया में अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म ने लगभग 700 करोड तक की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें

image