उन्हें 25 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब से वह वेंटीलेटर पर थे
कोच्चि। मलयालम फिल्म निर्देशक राजेश पिल्ले का केरल के कोच्चि शहर में निधन हो गया। वह 41 वर्ष के थे। उन्होंने पीवीएस अस्पताल में सुबह 11.45 पर अंतिम सांस ली। अस्पताल के एक अधिकारी ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्हें 25 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब से वह वेंटीलेटर पर थे। 'ट्रैफिक' और 'मिली' जैसी फिल्में बनाने वाले पिल्ले लीवर के सूत्रणरोग से पीडि़त थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके साथ काम करने वाले कई अभिनेता तत्काल अस्पताल पहुंचे। उनकी अंतिम फिल्म 'वेत्तार' थी। इसके निर्माण के दौरान उन्हें निमोनिया हो गया था जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। फिल्म का पूरा काम उनके उपचार के दौरान हुआ। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
उनकी प्रसिद्ध फिल ट्रैफिक के रिमेक में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है।