15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है निहारिका कोनिडेला? प्रभास संग शादी को लेकर आई सुर्खियों में

24 वर्षीय निहारिका तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Apr 09, 2018

niharika

niharika

'बाहुबली' फिल्म के साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इन बार उनका नाम निहारिका कोनिडेला के साथ जुड़ा है। आखिर कौन है ये निहारिका।? आइए जानते हैं उनके बारे में...

साउथ सुपरस्टार की भतीजी हैं निहारिका:
बता दें कि 24 वर्षीय निहारिका तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। इसके साथ ही उनके पिता नागेंद्र बाबू एक्टर-प्रोड्यूसर हैं। यही नहीं निकारिका खुद पेशे से एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं।

चंकी पांडे की बेटी से ज्यादा भतीजी है खूबसूरत, फोटोशूट में दिखा स्टनिंग लुक

इस फिल्म से की कॅरियर की शुरुआत:
निहारिका ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म Oka Manasu से की थी। वह अपने बैनर 'पिंक एलिफेंट पिक्चर्स' के तले कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इसके अलावा निहारिका तेलुगू डांस रिएलिटी शो को भी होस्ट कर चुकी हैं।

चिरंजीवी की पत्नी है कॉमेडियन की बेटी, रहती हैं लाइम लाइट से दूर

'बागी 2' के बाद एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे टागइर, शूटिंग शुरू

अमिताभ बच्चन संग करेंगी काम:
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ निहारिका फिल्म 'Sya Raa' में दिखने वाली हैं। यह फिल्म निहारिका के चाचा चिरंजीवी की है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा नयनतारा भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। निहारिका इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर लक्ष्मण कार्या हैं।

बाहुबली की इस एक्ट्रेस को मिला 'श्रीदेवी अवॉर्ड'

Overwhelmed 🤩 @amitabhbachchan Ji 🙏🏼 #syera

A post shared by Niharika Konidela (@niharikakonidela) on

डिनर पर बुलाकर जया ने रेखा से जो कहा उसे सुनकर रेखा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई

चिरंजीवी ने शादी को बताया झूठ:
प्रभास और निहारिका की शादी की बात को चिरंजीवी ने झूठी खबर बताई है। इस बात का खंडन करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि फिलहाल निहारिका अपने कॅरियर पर फोकस कर रही है। अभी हमने उसकी शादी के बारे में नहीं सोचा। और प्रभास के साथ उनकी शादी की बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं। क्योंकि उनके बीच तकरीबन 14 साल का अंतर है।