टोंक

जैन मंदिर से 1200 साल पुरानी बेशकीमती नीलम की मूर्ति चोरी

चोर ताला तोडकऱ के अंदर घुसेचोरों के जूते के निशान मंदिर की फर्श पर स्पष्ट अंकितटोंक. जिले के देवली थाना क्षेत्र के कासीर गांव के जैन मंदिर के मंगलवार रात चोरों ने ताले तोडकऱ वारदात को अंजाम दिया। मंदिर की वेदी में विराजमान 1200 वर्ष पुरानी काले बेशकीमती नीलम पत्थर की मूर्ति को चुराकर ले गए।

2 min read
Aug 30, 2023
जैन मंदिर से 1200 साल पुरानी बेशकीमती नीलम की मूर्ति चोरी

जैन मंदिर से 1200 साल पुरानी बेशकीमती नीलम की मूर्ति चोरी
चोर ताला तोडकऱ के अंदर घुसे
चोरों के जूते के निशान मंदिर की फर्श पर स्पष्ट अंकित
टोंक. जिले के देवली थाना क्षेत्र के कासीर गांव के जैन मंदिर के मंगलवार रात चोरों ने ताले तोडकऱ वारदात को अंजाम दिया। मंदिर की वेदी में विराजमान 1200 वर्ष पुरानी काले बेशकीमती नीलम पत्थर की मूर्ति को चुराकर ले गए।

चोरों ने मूर्ति के अलावा मंदिर में अन्य किसी मूर्ति एवं सामान से कोई छेड़छाड़ तक नहीं किया। चोरी के दौरान जूते पहने आने से वेदी पर उनके निशान स्पष्ट अंकित है। चोरी का पता बुधवार सुबह पूजा करने गए तब ताले टूटे मिले और मूलनायक मूर्ति गायब मिली।

वारदात को लेकर यहां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि कासीर गांव के जैन मंदिर में मंगलवार रात चोर मंदिर के गेट का ताला तो?कर अंदर गए। मंदिर की वेदी में विराजमान मूर्तियों में से मूलनायक भगवान पाŸवनाथ की मूर्ति को ले गए। चोरोंं के जूते पहने होने से वेदी पर भी स्पष्ट निशान अंकित मिले है।


वेदी में कुल 9 मूर्तियां रखी हुई है। इसमें करीब 1200 वर्ष पुरानी काले रंग की बेहद कीमती नीलम पत्थर की भगवान पाŸवनाथ की मूर्ति ही चोरी हुई है। इसके अलावा अन्य किसी मूर्ति एवं अन्य सामानों के हाथ तक नहीं लगाया गया। इससे अंदेशा है कि चोरों का निशाना काले रंग की पाŸवनाथ मूर्ति थी। उन्होंने बताया कि जैन मंदिर कासीर गांव के मध्य है।

मामले में प्रमोद कुमार पुत्र मगन लाल जैन निवासी कासीर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे में पूजा करने आया तो मंदिर के मेन गेट खुले हुए मिले और अंदर गया तो मंदिर की वेदी से पाŸवनाथ भगवान की काले पत्थर की मूर्ति नहीं दिखी। अन्य सामान यथावत रखा हुआ था। उसके बाद मैने मंदिर से बाहर निकल कर समाज व अन्य गांव वालों को सूचना दी। रिपोर्ट में चोरी की घटना रात में करीब एक से 3 बजे की बताई गई है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि चोरों व मूर्ति की तलाश के लिए अनुसंधान जारी है।

करीब डेढ़ फीट ऊंची है मूर्ति
कासीर जैन मंदिर से चोरी पुरानी काले पत्थर की पाŸवनाथ भगवान की मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुरानी है। जो कीमती पत्थर की होने से चोर केवल उसे ही ले गए। मंदिर में भगवान के सोने चांदी के छत्रए दानपेटी समेत कई अन्य कीमती वस्तुएं भी थी।


लेकिन चोरों का संभवत टारगेट मूर्ति थी। जिसको चुराई है। हालांकि कासीर में अभी जैन समाज के कम ही परिवार निवासरत है। चोरी की वारदात से जैन समाज के साथ ही ग्रामीणों में भी आक्रोश है। थानाधिकारी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने चोरों को पकडकऱ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई।

Published on:
30 Aug 2023 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर