13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: पशु आहार की आड़ में ले जा रहे थे 1800 सौ किलो डोडा पोस्त, बाजार कीमत है 60 लाख

दीपावली त्योहार के मध्यनजर की जा रही देवली पुलिस ने शुक्रवार को नाकेबंदी के दौरान हाइवे जयपुर रोड पर पनवाड़ मोड़ के आगे एक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 90 कट्टे डोडा पोस्त के पकड़े है।  

Google source verification

देवली. दीपावली त्योहार के मध्यनजर की जा रही देवली पुलिस ने शुक्रवार को नाकेबंदी के दौरान हाइवे जयपुर रोड पर पनवाड़ मोड़ के आगे एक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 90 कट्टे डोडा पोस्त के पकड़े है। थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि बाजार में इनकी कीमत करीब 60 लाख बताई जा रही है।

ट्रक में माल नीमच (मध्य प्रदेश) से पशु आहार के कट्टों के बीच रखा था, जिसको आरोपी चोरी छिपे पंजाब लेकर जा रहे थे। मामले में परमिंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह जाति रविदास सिख एवं जगसीर सिंह पुत्र जोगराज सिंह जाति रविदास दोनों निवासी सिकंदरपुर थाना मलेरकोटला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया है।

ऊपर रखा था चने की चूरी का पशु आहार
थाना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह जाप्ते के साथ आगामी त्योहारों के चलते हाइवे पर नाकाबंदी कर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान कोटा की तरफ से आर रहे पंजाब नम्बर के ट्रक को रोका गया। जिसकी जाप्ते में मौजूद थाने के एएसआई अर्जुन रामए हैड कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल जगदीश, हंसराज, राजेन्द्र आदि ने तलाशी ली।

ट्रक में दिखते हुए 370 कट्टों में चने की चूरी का पशु आहार था। साथ ही गहराई से तलाशी में अंदर 90 बोरे डोडा पोस्त से भरे मिले। एक बोरे में करीब 20 किलो वजन कुल 18 सौ किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रक से डोडा पोस्त एवं पशु आहार को उतरवाया। बाद में अन्य वाहन से जब्त डोडा पोस्त को थाने पर पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।