अवैध शराब के 26 मामले पकड़ेविधान सभा चुनाव, पुलिस का विशेष अभियानटोंक. जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की ओर से जार निर्देषों की पालना में जिले के विभिन्न थानों में विशेष टीमे गठित कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 41000 रुपए की लागत की 180 लीटर अवैध हथकढ़ व देशी शराब जब्त कर 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1900 लीटर वाश नष्ट की है।
36 मामले दर्ज: मादक, विस्फोटक पदार्थ, हथियार व जाली मुद्रा जब्त
अवैध शराब के 26 मामले पकड़े
विधान सभा चुनाव, पुलिस का विशेष अभियान
टोंक. जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की ओर से जार निर्देषों की पालना में जिले के विभिन्न थानों में विशेष टीमे गठित कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 41000 रुपए की लागत की 180 लीटर अवैध हथकढ़ व देशी शराब जब्त कर 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1900 लीटर वाश नष्ट की है।
इसी प्रकार पुलिस ने अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज कर एक अवैध टोपीदार बन्दूक, तीन तलवार व एक छुर्रा जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बरौनी व लाम्बाहरिसिंह ने की यह कार्रवाई
विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बरौनी व लाम्बाहरिसिंह पुलिस टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसमें 16.700 किलो वजन के सेफ्टी फ्यूज 5 बंडल, जिलेटिन छड़ 92 नग, डेटोनेटर 615 नग, इलेक्ट्रिक वायर मय डेटोनेटर तैयारशुदा 52 नग जब्त किए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 25000 रुपए है। दोनों थाना पुलिस ने एक-एक मामला दर्ज किया है।
अंतर जिला नाका, जेब से मिले जाली नोट
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी एक कार की तलाशी के दौरान युवक की जेब में 500-500 के 88 नोट जब्त किए हैं। एक ही सीरियल नंबर होने से पुलिस को नकली नोटों का संदेह हुआ और पूछताछ उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने जिला मुख्यालय के सदर पुलिस को नगदी सहित आरोपी को सुपुर्द कर दिया।
वहीं कार चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अंतर जिला नाका पुलिस चौकी पचाला के सामने लगाया गया था। इसी दौरान एक बिना नंबर की कार सवाई माधोपुर की तरफ से आती दिखाई दी। इस दौरान पुलिस ने माडपुरा थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर निवासी जसराम पुत्र लड्डूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मामला नकली नोटों से जुड़ा होने के कारण संबंधित थाना सदर को सौंप दिया एवं अलीगढ़ पुलिस अन्य आरोपियों एवं चालक एवं कार की तलाश में जुट गई।
स्मैक जब्त, आरोपी को गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत स्मैक जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी तथा पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
टीम को सूचना मिली थी कि एक जना अवैध रूप से स्मैक लेकर आ रहा है। टीम ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर की आने वाले मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास नाका लगाया और जांच शुरू की। इसमें आरोपी मालियों का मोहल्ला श्योपुर थाना प्रतापनगर जयपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र पूरणचंद सैनी की तलाशी ली तो उसके पास 6.50 ग्राम स्मैक मिली। ऐसे में पुलिस ने स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।