
टोडारायसिंह. क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में सोमवार को आयोजित साधारण सभा में 44 लाख का बजट पारित किया गया।
टोडारायसिंह. क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में सोमवार को आयोजित साधारण सभा में 44 लाख का बजट पारित किया गया। सभा की अध्यक्षता उप रजिस्ट्रार ओ. पी. मीना ने की। इसमें गत बैठक कार्रवाई की पुष्टि की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद पहाडिय़ा ने बताया कि समिति के 35 वर्ष पूरे होने के साथ चहुंमुखी विकास हुआ है। बैठक में समिति के अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
समिति के लेखाकार पी.सी. जैन ने वर्ष 2016-17 में करीब 93.70 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर वर्ष 2017-18 का करीब 44 लाख रुपए का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में निरीक्षक ओ. पी. चौधरी समेत समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2017 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
