रिडल्यिा बुजुर्ग ग्राम मे एक बाड़े में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से 6 ट्रॉली चला जलकर राख हो गया ।
मालपुरा. उपखंड के रिडल्यिा बुजुर्ग ग्राम में शनिवार को एक बाड़े में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से 6 ट्रॉली चला जलकर राख हो गया । इसके अनुसार सांवरा गुर्जर के बाड़े में चारे के लगे ढेर पर 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से बाड़े में रखी लगभग 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया, घटना की जानकारी मिलती ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मुख्यालय पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को मिलते ही मौके पर पहुंची। इसमें फायरमैन अशोक कुमार शर्मा, अकरम, रामदेव, रामबाबू मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
नौ ट्रॉली ज्वार कड़बी जलकर राख
दूनी. चांदङ्क्षसहपुरा पंचायत मुख्यालय स्थित खेत पर रखी ज्वार कड़बी में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया मगर जब तक आधा दर्जन से अधिक ट्रॉली कड़बी जलकर राख हो गई। सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद गुर्जर ने बताया कि आग चांदङ्क्षसहपुरा निवासी गोपी लाल पुत्र देवीलाल कुम्हार के बाड़े में लगी।
पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया
उन्होंने बताया कि देवी लाल के मकान के पास स्थित बाड़े में रखी ज्वार कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर भीषण आग पर काबू नहीं पा सके।