22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक बूंदी में 65 ग्रामीण डाक सेवक की होगी नियुक्ति

भारतीय डाक विभाग में 65 ग्रामीण डाक सेवक (बीपीएम) की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से आवश्यक अंतिम प्रक्रिया चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
टोंक बूंदी में 65 ग्रामीण डाक सेवक की होगी नियुक्ति

टोंक बूंदी में 65 ग्रामीण डाक सेवक की होगी नियुक्ति

टोंक. भारतीय डाक विभाग में 65 ग्रामीण डाक सेवक(बीपीएम) की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से आवश्यक अंतिम प्रक्रिया चल रही है। डाक अधीक्षक मण्डल टोंक के एचएल बैरवा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग में टोंक 46 व बूंदी में 19 सेवानिवृति व अन्य कारणों से 65 ग्रामीण डाक सेवक के पद खाली हो गए थे। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की योजनाओं का लाभ लेने व अन्य कार्यों के लिए के लिए ग्रामीणों को मुख्य डाकघर आना पड़ रहा था।

इनकी नियुक्ति होने के बाद ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में सुविधाएं मिलेगी। बैरवा ने बताया कि गत दिनों विभग की ओर से भर्ती के लिए छह माह पूर्व आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम आने के बाद विभाग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से चरित्र सत्यापन सहित नियुक्ति के लिए अन्य आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।

प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की विभागीय कार्रवाई पूर्ण होने के बाद जल्द ही सभी पात्र अभ्यार्थियों को ग्रामीण डाक सेवक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।बैरवा ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक को डाक वितरण सहित अपने क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग में संचालित सभी प्रकार के कार्य का संपादन करना होगा।

बैरवा ने बताया कि कई गावों में तकनीकी के अभाव में कई सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। इस कारण लोग सम्बंधित जानकारी से वंचित रह जाते है, ऐसे में सरकार ने ग्रामीण डाक सेवक की भर्तिया निकाली है, जो को गांव के लोगों तक हर सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा सके व सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का फयदा प्राप्त हो सके।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग