14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: अवैध रूप से भर बजरी भर ले जा रहे एक ट्रक, तीन डंपर व एक ट्रेलर को किया जब्त

खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से भर बजरी भर ले जा रहे एक ट्रक, तीन डंपर व एक ट्रेलर को जब्त किया।

2 min read
Google source verification
 बजरी ट्रक जब्त 

पीपलू . न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे 9 ट्रकों को शनिवार रात पुलिस व खनिज विभाग ने पकड़ लिया।

पीपलू . न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे 9 ट्रकों को शनिवार रात पुलिस व खनिज विभाग ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जवाली गांव में गश्त के दौरान एक साथ जा रहे दो ट्रकों व बनवाड़ा चौकी के बाहर से जा रहे एक टे्रलर व डंपर को रोककर चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

इस पर पुलिस ने ट्रकों की तलाशी ली। इसमें तिरपाल के नीचे बजरी भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया। खनिज विभाग टीम के कालूराम चौधरी अमी चंद ने बताया कि खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार रात कार्रवाई कर अवैध रूप से भर बजरी भर ले जा रहे एक ट्रक, तीन डंपर व एक ट्रेलर को जब्त किया। ये वाहन पीपलू कस्बे की ओर जा रहे थे। जिनको बस स्टैंड पर रुकवा कर जब्त किया। टीम में पुलिसकर्मी रामराज, रूपकिशोर, राजेंद्र, खुशीराम आदि शामिल थे।


कांस्टेबल को निलम्बित किया

टोंक. पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने बजरी खनन मामले में लिप्त पीपलू थाने के एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया। वहीं एक को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांस्टेबल रामसिंह को निलम्बित कर दिया। वहीं कानाराम को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बजरी खनन पर कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान दोनों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई।

मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की। इसके बाद एक को निलम्बित तो दूसरे को लाइन हाजिर कर दिया गया। इधर, शनिवार रात से रविवार अलसुबह तक खनिज विभाग ने गश्त कर बजरी से भरे डेढ़ दर्जन वाहन पकड़े हैं। इसमें सदर थाना पुलिस ने बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, पीपलू थाना क्षेत्र में 9, डिग्गी तथा बरोनी में तीन-तीन वाहन वाहन जब्त किए हैं।


खनिज विभाग के सहायक अभियंता अमीचंद दुहारिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन चोरी-छिपे किए जा रहा है। खननकर्ता दिन के स्थान पर रातभर खनन करते हैं। इसके चलते शनिवार रात 8 बजे से गश्त शुरू की गई।

खनिज विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर डिग्गी थाना क्षेत्र में एक ट्रोला तथा दो डम्पर व बरोनी थाना क्षेत्र में बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है। इन्हें सम्बन्धित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। अमीचंद ने बताया कि टीम में फोरमैन कालूराम समेत पुलिस के जवान शामिल थे।

दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक ट्रोला जब्त
निवाई . खनिज विभाग के अधिकारियों ने शनिवार देर रात बनास नदी एवं सोहेला के समीप बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक ट्रोले को जब्त करके बरोनी पुलिस थाने में खड़ा किया है। बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारियों ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक ट्रोले को सोहेला व बनास नदी के समीप बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक ट्रोले को जब्त किया है।