टोंक

सांड के हमले से एक दर्जन महिला-पुरुष घायल

सतवाड़ा गांव में आवारा घूमते सांड के हमले से अब तक गांव के करीब एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो चुके है।

less than 1 minute read
Dec 07, 2021
सांड के हमले से एक दर्जन महिला-पुरुष घायल

राजमहल. कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में घूमते पशुओं को लेकर किसान परेशान है। आए दिन आवारा पशु खेतों में खड़ी सरसों, गेंहू व चने आदि की फसलों को नष्ट कर रहे है। वही सडक़ों पर दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही सतवाड़ा गांव में आवारा घूमते सांड के हमले से अब तक गांव के करीब एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो चुके है।

ग्रामीणों ने बताया कि सांड के हमले से गांव के अशोक कुमार जैन, शिवराज मीणा, रमेश चन्द कीर, खुशी राम, गणेश कुमार, हेमराज सहित लगभग एक दर्जन महिला पुरुष घायल हो चुके है। सांड को पकड़वाकर अन्यत्र छुड़वाने के लिए ग्रामीणों ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवा चुके है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

तीन गिरफ्तार
पीपलू. पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि एमएमडीआर एक्ट में दर्ज मामले में फरार आरोपी कालूराम मीणा आजमपुरा, रघुवीर स्वामी सिसोला, घाड़ थाना क्षेत्र के राकेश केवट को गिरफ्तार किया हैं।

डेढ़ वर्ष से फ रार चार आरोपी गिरफ्तार
निवाई. जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के डेढ़ वर्ष से फ रार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि बरोनी थानान्तर्गत के गांव खोड़ा का खेड़ा में 16 मई 2020 को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिस पर थाने में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फ रार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि डेढ वर्ष से फ रार आरोपी रामरख पुत्र अंबालाल जाट, रामेश्वर पुत्र बद्री जाट, गिर्राज पुत्र जगदीश जाट और महावीर पुत्र हीरालाल जाट निवासी खोड़ा का खेड़ा को गिरफ्तार किया है।

Published on:
07 Dec 2021 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर