30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में 56 करोड़ की राशि से बनेगा 175 बेड का नवीन हॉस्पिटल

सआदत अस्पताल के समीप ही प्रस्तावित सार्वजनिक निर्माण विभाग की 3 बीघा भूमि में 175 बेड्स का नवीन मेडिकल हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 56 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।  

less than 1 minute read
Google source verification
टोंक में 56 करोड़ की राशि से बनेगा 175 बेड का नवीन हॉस्पिटल

टोंक में 56 करोड़ की राशि से बनेगा 175 बेड का नवीन हॉस्पिटल

टोंक. केंद्र सरकार की मदद से टोंक में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के बाद राजकीय सआदत अस्पताल टोंक को सुविधायुक्त बनाए जाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत सआदत अस्पताल के समीप ही प्रस्तावित सार्वजनिक निर्माण विभाग की 3 बीघा भूमि में 175 बेड्स का नवीन मेडिकल हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा।

जिसके लिए 56 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। राजकीय सआदत अस्पताल टोंक को मेडिकल कॉलेज के मुताबिक सुविधायुक्त बनाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी टोंक के अधीक्षण अभियंता के निवास एवं कार्यशाला की कुल 3 बीघा भूमि प्रस्तावित है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को जयपुर रैफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


जिलेभर से आते है मरीज

जिला मुख्यालय पर सभी सुविधाएं होने के कारण जिलेभर से मरीज सआदत अस्पताल में आते है। यहां पर कई प्रकार की सुविधाएं उपल्बण है जो अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर नही है। इसी प्रकार यहां पर वरिष्ठ चिकित्सको से भी परामर्श के लिए लोग आते रहते है। मरीजों के बढ़ते भार के कारण नवीन अस्पताल बनने से लोगों को सुलभ इलाज मिल सकेगा।


ये मिलेगी मरीजों को सुविधाएं

सात मंजिला इस भवन में इमरजेंसी, आर्थोपीडिक, सर्जिकल वार्ड, आईसीयू, ब्लड बैंक, सेंट्रल लैब एवं ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध होगी। इतना ही नही इस नवीन मेडिकल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम की अलग से सुविधा भी होगी। इस मेडिकल हॉस्पिटल की डीपीआर बनने के बाद टेंडर जारी होगा तथा वर्क ऑर्डर मिलने के बाद सम्बन्धित निर्माण फर्म को 18 महीने में काम पूरा करना होगा।

इनका कहना है...
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी है, लेकिन टेंडर जारी होने के बाद वर्क ऑर्डर होंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
देवप्राज मीणा, सीएमएचओ, टोंक

Story Loader