20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज

अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्जटोंक. मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव के आयोजन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। आगामी 11 जून को केकड़ी में आयोजित समारोह में आईबीआर टीम की ओर से इस आशय का प्रमाण पत्र अग्रवाल समाज चौरासी के पदाधिकारियों को प्रदान किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Jun 05, 2023

 अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज

मालपुरा. गत दिनों आयोजित हुआ था कार्यक्रम। फाइल फोटो।

अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज
टोंक. मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव के आयोजन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। आगामी 11 जून को केकड़ी में आयोजित समारोह में आईबीआर टीम की ओर से इस आशय का प्रमाण पत्र अग्रवाल समाज चौरासी के पदाधिकारियों को प्रदान किया जाएगा।

अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष अनिल जैन सूराशाही ने बताया कि पिछले दिनों डिग्गी में संगठन की ओर से अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें 359 अग्र वरिष्ठ नागरिकों के विवाह की स्वर्ण जयंती और हीरक जयंती को सामूहिक रूप से उत्सव के रूप में मनाया गया। बीस हजार से अधिक समाज बंधुओं व वरिष्ठजनों के परिजनों की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ था।

...............................................

क्रिकेट प्रतियोगिता: उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के बगड़ी में विजयगढ़ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रहलादनारायण बैरवा ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि सरपंच श्योजीराम चौधरी, समाजसेवी परसराम जाट, लादूलाल आंटोली, एडवोकेट भरत यादव, ब्लॉक कांग्रेस सचिव हनुमान डोई आदि ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया।

उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डारडातुर्की व अनवरपुराखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें डारडातुर्की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। प्रतियोगिता के गिरिराज शर्मा ने बताया कि अनवरपुराखेड़ा टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए। सबसे अधिक राशिद ने 22 रन बनाए।

वहीं डारडातुर्की ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। डारडातुर्की की और से नदीम ने सबसे अधिक 36 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग