13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारदीवारी नहीं होने से शराबियों एवं समाजकंटकों का अड्डा बना सोहेला जीएसएस

सोहेला सब ग्रिड स्टेशन पर चारदीवारी नहीं होने से समाजकंटक आ जाते हैं। मना करने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
all-grid-station-alcoholic-haunts

चारदीवारी नहीं होने से शराबियों एवं समाजकंटकों का अड्डा बना सोहेला जीएसएस

रानोली कठमाणा. क्षेत्र के सोहेला में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टोंक द्वारा संचालित ग्रिड सबस्टेशन इन दिनों शराबियों एवं समाजकंटकों का अड्डा बना हुआ है।

इस परिसर में शाम से देर रात्रि तक खुलेआम अलग अलग झुंडों में समाजकंटक जाम झलकाते नजर आते है। सुबह इस परिसर पर जगह-जगह शराब की बोतलों का ढेर मिलता है।

इसको लेकर बरौनी सरपंच इमरान सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार विभाग व पुलिस को भी अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।


सोमवार रात्रि को 11 बजे बरोनी क्षेत्र में बिजली कटौती होने पर इसकी जानकारी को लेकर सरपंच इमरान खान ने जीएसएस पर रहने वाले ठेकेदार कर्मी को फोन किया लेकिन बात नहीं हो पाई।

इस पर सरपंच इमरान खान, शिवराज गुर्जर मोटूका, संजय बैरवा बरौनी, रईस खान, सुरेश गुर्जर जौला आदि रात्रि को 1.30 बजे जीएसएस स्टेशन पर पहुंचे तो ठेकेदार का कर्मचारी वहां पर सोता हुआ मिला।

कर्मचारी के साथ 3-4 अन्य लोग भी सो रहे थे। उनके पास में शराब की बोतल, पव्वे, खाली गिलास पड़े हुए थे। इस पर सरपंच ने सोते हुए कर्मचारी तथा अन्य लोगों को जगाया तो उन्होंने सरपंच के साथ अभ्रदता का व्यवहार किया। सरपंच ने इस मामले को लेकर बरौनी थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी, जेईएन से भी बातचीत कर शिकायत की हैं।

करना है तो कर लो
रात्रि में 10 बजे से बिजली कटौती हुई तो कर्मचारी को फोन किया। देर रात तक भी बिजली नहीं आने पर वह रात्रि में 1.30 बजे यहां पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी तथा अन्य लोग सो रहे थे।

पास में शराब की बोतले, पव्वे पड़े हुए थे। इनको उठाने पर यह राजकार्य में बाधा डालने की धमकियां देने लगे। बोले हम तो ऐसे ही सोएंगे, करना हो जो कर लो।
इमरान खान, सरपंच बरौनी

इनका कहना हैं
चारदीवारी नहीं होने से आती हैं परेशानी
सोहेला सब ग्रिड स्टेशन पर चारदीवारी नहीं होने से समाजकंटक आ जाते हैं। मना करने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं। यहां सोहेला ग्रिड सबस्टेशन का मामला 35 साल से न्यायालय में विचाराधीन हैं, जिसके चलते बिल्डिंग सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहा हैं। जीएसएस पर समाजकंटकों के आने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हैं।
संदीप कुमार भोपरिया, कनिष्ठ अभियंता, जयपुर डिस्कॉम सोहेला