
मालपुरा. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ विनोद कदम प्रधान अन्वेषक एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर अविकानगर की ओर से रविवार क़ो अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन के अनिल शिंदे, किरण पटवार्धन और स्वाति पटवार्धन के साथ एक एमओयू पर साइन किया गया। एमओयू का उद्देश्य अविकानगर संस्थान के भेड़-बकरी व खरगोश की उन्नत तकनीकीयों और उन्नत नस्ल के पशु को महाराष्ट्र के लोगों तक पहुंचाने पर काम करना है।
निदेशक तोमर ने महाराष्ट्र के पुण्याश्लोक अहिल्या देवी भेड़ एवं बकरी कारपोरेशन, पुणे के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शशांक कुंबले और उनकी टीम के कार्यालय पर भी भ्रमण किया। दोनों संस्थानों की भेड़ बकरी एवं खरगोश की उन्नत तकनीकों के आदान-प्रदान पर विचार विमर्श किया गया।
Published on:
05 Jun 2023 12:27 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
