22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश विदेश से पहुंचे कलाकार, कैनवास में भरे रंग

चित्रण दिखाई से भावनाएंटोंक. अन्तरंग कला एवं एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी टोंक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित 17 वे अन्तरराष्ट्रीय कला पर्व के्रयान्स के दूसरे दिन चित्रकार व मूर्तिकारों ने कला का प्रदर्शन किया।  

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 02, 2023

देश विदेश से पहुंचे कलाकार, कैनवास में भरे रंग

देश विदेश से पहुंचे कलाकार, कैनवास में भरे रंग

देश विदेश से पहुंचे कलाकार, कैनवास में भरे रंग
चित्रण दिखाई से भावनाएं
टोंक. अन्तरंग कला एवं एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी टोंक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित 17 वे अन्तरराष्ट्रीय कला पर्व के्रयान्स के दूसरे दिन चित्रकार व मूर्तिकारों ने कला का प्रदर्शन किया।

दिल्ली से आई चित्रकार सुमित्रा अहलावत ने नारी सौन्दर्य पर चित्रण दिखाया। कलाकार जसवन्त सिंह नरूका ने बताया कि पर्व में महाराष्ट्र से महिला चित्रकार संगीता मिश्रा ने आध्यात्मिक व शान्ति तलाश चित्रण किया।


जयपुर की चित्रकार कवलजीत कौर ने मॉर्डन आर्ट से असम बीहू लोकनृत्य का चित्रण किया। दिल्ली के युवा चित्रकार विनोद कंवर ने शिव की जटाओं में गंगा का अवतरण दिखाया है। महिला चित्रकार यासमीन सुल्ताना ने राजस्थान की संस्कृति रैत में रंग का चित्रण किया है।


गुजरात के चित्रकार नानजी राठौड़ ने वीर अजयपाल चौहान की वीरता चित्रण किया है। अलवर की चित्रकार कंचन ने कैनवास पर फड चित्र किया। जयपुर के किरण कोली ने मां पर चित्रण किया। उत्तरप्रदेश की कोमल सिंह ने डूडल का चित्रण किया। दिल्ली की कनिका चौधरी ने प्रकृति चित्रण किया।


इनके अलावा यश टाटीवाल, उत्तरप्रदेश की डॉ. वर्षा सिंघल, गुजरात की सुरभी खोरासिया, मध्यप्रदेश के मुरलीनाथ, पंजाब की दिवाशी गोस्वामी, पंकज कुमार, हरियाणा के बबीता सिघानिया, नैनसी, मुम्बई के वरिष्ठ कलाकार मनोज दास, नेपाल के बी. के. नर बहादुर, राजन कंवर, साक्षी अग्रवाल, कर्नाटक के नागराज आर. तथा गुजरात के राजेश दिंडोरकर ने चित्रण किया। कार्यक्रम सचिव पुष्पेन्द्र जैन बताया कि मंगलवार को सम्मान समारोह के साथ समापन होगा।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग