टोंक

विधानसभा चुनाव: पुलिस भी कर रही लोगों को मतदान के लिए जागरूक

नुक्कड़ नाटक का आयोजनबैठक में दिए निर्देश, चुनाव में सख्त होगी जिला पुलिसटोंक. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जहां गतिविधियां आयोजित की जा रही है। वहीं जिला पुलिस भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक रही है। इसके तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

1 minute read
Sep 22, 2023
विधानसभा चुनाव: पुलिस भी कर रही लोगों को मतदान के लिए जागरूक

विधानसभा चुनाव: पुलिस भी कर रही लोगों को मतदान के लिए जागरूक
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
बैठक में दिए निर्देश, चुनाव में सख्त होगी जिला पुलिस
टोंक. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जहां गतिविधियां आयोजित की जा रही है। वहीं जिला पुलिस भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक रही है। इसके तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कराए जा सके।


लोगों को चुनाव में कोई परेशानी नहीं हो। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए असामाजिक तत्वों, अवैध बजरी खनन से जुड़े माफियाओं, मादक पदार्थ तस्कर, भू-माफियों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की ओर से बनाई गई अवैध संपत्ति को लेकर आयकर, सेल टैक्स आदि विभाग के साथ कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा आगामी त्योहारों और विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बरतने कहा। उन्होंने कहा कि अब तक 6 हिस्ट्रीशीटरों को जिला स्तर पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जागरुकता के लिए एक व्हाट्सएप नंबर और पोस्टर जारी किया।


इसमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देने समेत अन्य जानकारियां शामिल है। इधर, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से घंटाघर टोंक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को मतदान का महत्व बताया गया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तथा पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश समेत अन्य मौजूद थे।

Published on:
22 Sept 2023 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर