
पोषण पखवाड़ा के तहत बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली
रानोली कठमाणा. पोषण पखवाड़ा के तहत रानोली व अतालिकपुरा में कार्यकर्ता व बच्चों ने पोषण जागरूकता रैली निकाली। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों में होकर निकाली गई।
पर्यवेक्षक मधु बैरवा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को इस अभियान की जानकारी दी तथा बताया कि कुपोषण को पोलियो की तरह जड़ से खत्म करने के लिए 72 खानपान जरूरी है।
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े को लेकर महिला और बाल विकास विभाग पोषण दिवस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पोषण पखवाड़ा 8 से 22 मार्च तक मना रहा है।
पखवाड़े के तहत पोषण मेलाए पोषाहार पर रैली, प्रभात फेरी, स्कूलों में पोषाहार पर सत्र आयोजन, स्वयं सहायता समूहों की बैठकें, एनीमिया शिविर, बाल विकास निगरानी, नवजात शिशुओं की देखभाल किए जाने, स्वच्छता तथा पोषाहार निरीक्षण के कार्यक्रम होंगे।
अतालिकपुरा गांव में भी पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर कार्यकर्ता राधा शर्मा, कलावती, पदमा, इंदिरा विजय, शांति शर्मा, सहयोगिनी विमला शर्मा, सहायिका ज्ञाना सैन, वार्ड पंच राधा शर्मा आदि उपस्थित थी।
Published on:
15 Mar 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
