टोंक. टोंक में धुलण्डी पर नवाबी रियासत काल से चली आ रही बादशाह की सवारी का इस बार रूप बदला सा नजर आया। होली एवं गणगोर महोत्सव समिति की और से धुलण्डी पर टोंक में सम्राट की सवारी धूमधाम से निकाली गई। धुलण्डी को टोंक में वर्षों से निकलने वाली बादशाह की सवारी का इस बार न सिर्फ नाम ही बदला गया बल्कि स्वरूप भी बदला गया।
मंगलवार को सम्राट की सवारी बेंडबाजों, ऊंट गाडिय़ों व घोड़ों के लवाजमे से धूमधाम से निकाली गई। सम्राट की सवारी का जगह-जगह फूलों की वर्षा व गुलाल से भव्य स्वागत किया गया। पुरानी टोंक अजमेर वालों की कोठी से कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, नगर परिषद टोंक के पूर्व सभापति गणेश माहुर की अगुवाई में सैंकडों युवा व बुजुर्ग गुलाल से होली खेलते हुए रवाना हुए।
सवारी के साथ दर्जनों ऊंट व ऊंट गाडिय़ा , अश्व सहित बेंडबाजों का लवाजमा था। सम्राट की सवारी में शामिल सैकड़ो लोग गीतों पर नाचते कूदते चल रहे थे। सम्राट की निकली ऐतिहासिक सवारी में जयश्री राम के जयघोष गूंज रहे थे वही भगवा ध्वज लहरा रहे थे। सम्राट की सवारी पुरानी टोंक, घण्टाघर, बड़ा कुंआ , तख्ता, नोशे मियां का पुल होते हुए वापिस अजमेर वालों की कोठी पहुंची।
सम्राट की सवारी का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया जिससे सडक़े गुलाल, फूलों से अटी पड़ गई। कानून व्यवस्था की दृष्टि से सम्राट की सवारी के साथ पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र सिंह , पीपलू डिप्टी इन्दू लोदी, सदर पुलिस थानाधिकारी घनश्याम व विभिन्न पुलिस थानों के जाप्ता सहित आरसी के जवान साथ में थे।