
टोंक के पीजी कॉलेज में हार्ड-कॉपी जमा कराने के लिए विद्यार्थियों की लगी कतार।
टोंक. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अजमेर विश्वविद्यालय के आवेदन पत्रों की हार्ड- कॉपी जमा कराने के लिए रेलमपेल मची रही।
लम्बी कतारों के चलते विद्यार्थी आवेदनों की जांच कराने व जमा कराने के लिए मशक्कत करते रहे।
नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों के आवेदन तो ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। लेकिन हार्ड-कॉपी सम्बन्धित महाविद्यालयों में जमा की जा रही है।
हार्ड-कॉपी जमा कराने की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर है। इसके बावजूद विद्यार्थियों की लम्बी कतारे लगी रही।
प्राचार्य निशा भट्ट ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए छाया के लिए टैण्ट लगाए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को व्यवस्था सम्भालने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है।
Published on:
20 Sept 2016 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
