राजस्थान से बड़ी खबर: चक्रवाती तूफान ने जमकर मचाई तबाही, साढ़े तीन घंटे तक बरपाया कहर, 12 जनों की मौत
राजस्थान के टोंक जिले में गुरुवार रात चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। रात करीब साढ़े दस बजे बाद से रात करीब दो बजे तक तूफान ने कहर बरपाया। तूफान में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई।
तूफान में दर्जनों मकान गिर गए और सैकड़ों पेड़ व बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। दर्जनों मवेशी और पक्षियों की मौत हुई है। जिले में बिजली पानी की आपूर्ति तंत्र ठप हो गया।
जिले में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए अधिकारी सुबह से फील्ड में दौड़ पड़े। अधिकारियों की मानें तो जिले में बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ। जिले में इंटरनेट एवं मोबाइल सेवाएं भी गड़बड़ा गई। कई मोबाइल फोन कंपनियों के तो मोबाइल नेटवर्क ही ठप हो गए। जो शुक्रवार दोपहर तक भी बहाल नहीं हो पाई। तूफान करीब 95 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आना बताया गया।
मृतकों में ये है शामिल
टोंक के धन्ना तलाई क्षेत्र में तूफान से टीन शेड पर दीवार गिरने पर पोता-पोती व दादा की मौत हो गई। तीन जनों की मौत से इलाके में दुख की लहर दौड़ गई। ईशाक (55) पुत्र इमामुददीन, इनायत (2) पुत्री अंसार व अयान (6) पुत्र अंसार की मौत है। इनके मकान पास मदरसे की दीवार है। ये दीवार टीन शेड पर गिर गई। टीन शेड के नीचे सो रहे तीनों की मौत हो गई।
निवाई उपखण्ड के दत्तवास इलाके में ललवाड़ी में सरफूद्दीन पुत्र कमाल खान बंजारा के मकान पर लगे टीनशेड उड़ जाने से कमरे की दीवार गिर गई। कमरे में सो रहे मोहिद (14) पुत्र वहीद बंजारा निवासी ललवाड़ी की मौत हो गई। इसी प्रकार गांव लोदेडा में टीनशेड के नीचे सो रहे सुवालाल (43) पुत्र रामू गुर्जर की टीनशेड गिरने से मौत हो गई।
गांव प्रतापपुरा में बल्लाराम (60) पुत्र भूरालाल मीणा पर कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। दूनी के निकट टोकरावास गांव स्थित कुएं पर बने कच्चे मकान के ढहने से किसान लटूर (65) पुत्र हरलाल मीणा की मौत हो गई। आवां गांव में बिजली गिरने से मुस्ताक (55) पुत्र गफूर खान की मौत हो गई।
टोडारायसिंह के गेदिया गांव मकान ढहने के बाद मलबे में दबने से बालिका अनुष्का भांड (4) की मौत हो गई। पचेवर थाना क्षेत्र के गांव अरनिया में बाड़े में सो रहे मृतक पशुपालक भागीरथ जाट (52) पुत्र श्रीलाल का नीम का पेड़ उखडकऱ कच्ची दीवार व टीनशेड पर गिरने व उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
मालपुरा उपखंड के डिग्गी कस्बे में मकान की दीवार गिरने से बसंत (43) पुत्र हीरा गुर्जर वर्ष की मौत हो गई। इसी प्रकार उनियारा में नगर पालिका के पास टीनशेड के ऊपर मकान की दीवार गिर गई। इससे टीनशेड के नीचे सो रही बालिका अर्पिता (3) पुत्री हितेश मीणा की मौत हो गई।
जिला कलक्टर ने आंधी-तूफान में घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछी
टोंक. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने गुरुवार रात आए तूफान में मरने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई एवं जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने भरोसा दिया। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में घायल होने वाले लोगों का राजकीय सआदत अस्पताल में पहुंचकर हालचाल जाना।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा एवं डॉ. अशोक यादव से घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुरुवार रात ही उपखंड अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी तथा गिरदावरों सहित संबंधित अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से जिले में हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए। उन्होंने इस विपदा में बेघर होने वाले लोगों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।