
बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तीन चचेरे भाइयों की मौत
बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तीन चचेरे भाइयों की मौत
एक गंभीर घायल, जयपुर रैफर
पशुओं के लिए चारा ला रहे थे
टोंक. टोडारायसिंह स्टेट हाईवे मार्ग पर अम्बापुरा गांव के पास बुधवार तडक़े चारा भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे मोटरसाइकिल सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। घायल को मालपुरा चिकित्सालय से जयपुर रैफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार तडक़े लगभग 3 बजे हुआ। जहां टोरड़ी निवासी एक ही परिवार के गणेश (20) पुत्र नोरत कहार, शंकर (22) पुत्र गोपाल, अजय (18) पुत्र रामकिशन तथा भवानी शंकर (15) पुत्र कालूराम एक खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में मूंगफली का चारा भरकर आ रहे थे।
उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भरकर उसे रवाना कर दिया तथा पीछे से आने की बात कह कर चारों बाइक पर खेत से निकले। जहां वे चारे की आगे चल रही ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए। इसमें गणेश, शंकर एवं अजय की मौत हो गई तथा भवानी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, थाना प्रभारी भागीरथ सिंह मौके पर पहुंचे तथा तीनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। बुधवार सुबह तीनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
टोडारायसिंह. मोर थानांतर्गत बुधवार को सब्जी खरीदने जा रहे एक युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई, पुलिस ने सीएचसी टोडारायसिंह में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मोर थाना प्रभारी रतनसिंह तंवर ने बताया कि गोपालपुरा निवासी मृतक राजाराम (३०) पुत्र रामस्वरूप बैरवा है।
सब्जी बेचने का काम करने वाला राजाराम बुधवार को रोजाना की भांति अपने निवास से बाइक लेकर टोडारायसिंह सब्जी लेने जा रहा था। इसी बीच मोर थाना क्षेत्र स्थित टोडारायसिंह-झिराना मार्ग पर बावड़ी तन में सामने से तेज गति में आ रही अन्य मोटरसाकिल चालक ने सामने से तेज गति से मार दी। टक्कर तेज होने से चालक, वह बाइक समेत पुलिया से नीचे गिर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अचेतावस्था में सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
18 Oct 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
