
जलदाय मंत्री के काफिले में घुसी बाइक: कार क्षतिग्रस्त, युवक की मौत
जलदाय मंत्री के काफिले में घुसी बाइक: कार क्षतिग्रस्त, युवक की मौत
टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के डिग्गी थाना क्षेत्र के मालपुरा से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर शनिवार को चौसला गांव के निकट अनियंत्रित बाइक सवार जलदाय मंत्री के काफिले में घुस गया।
उसकी बाइक मंत्री की कार समेत एक अन्य कार से जा टकराई। ऐसे में बाइक सवार का पैर में फैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि जलदाय मंत्री का काफिला मालपुरा से जयपुर की ओर जा रहा था। चौसला गांव के निकट मंत्री के काफिले में एक बाइक सवार अचानक आ गया।
उसकी बाइक पहले तो मंत्री की कार से टकराई। बाद में पीछे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। इससे बाइक सवार जयपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र हजारीलाल घायल हो गया। उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी में भर्ती कराया गया।
जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पांव में फैक्चर होने के चलते जयपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी कार से जयपुर गए मंत्री
बाइक की गति इतनी तेज थी कि मंत्री की कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी अन्य वाहन से जयपुर गए।
हादसे में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सहित उनके साथ चल रहे अन्य लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है। घटना कि जानकारी मिलते ही वृताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड मौके पर पहुंचे तथा घटनाक्रम की जानकारी ली।
Published on:
02 Mar 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
