23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गांव मूंडिया के समीप डंपर की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।  

2 min read
Google source verification
डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

निवाई. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गांव मूंडिया के समीप डंपर की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर सदर थानाधिकारी नरेश कंवर घटनास्थल पर पहुंची। थानाधिकारी ने हाईवे एम्बुलेंस से शव को लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आए और मोर्चरी में रखवाया दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई।


पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। रविवार रात करीब आठ बजे गांव मूंडिया के समीप हाईवे पर कोठ्या की ढाणी जाने वाले मार्ग के पास आ रहे खाली डंपर ने मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर से मार दी। इससे छोटेलाल पुत्र रामलाल रैगर निवासी जामडोली निवाई की घटनास्थल पर मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह जयपुर से नवरात्र पर्व के लिए गांव आ रहा था। पुलिस ने खाली डंपर को जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टक्कर से दो युवक घायल
देवली. शहर में शनिवार शाम सीआईएसएफ मस्जिद के सामने कोङ्क्षचग से पढकऱ बाइक से घर लौट रहे छात्रों के कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार छात्र घायल हो गए। जिनको चिकित्सालय में भर्ती कराया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि घायल भागीरथ ङ्क्षसह गुर्जर व अमित कुमार मीणा निवासी रघुनाथपुरा है। दोनों कोङ्क्षचग से पढ़ कर गांव जा रहे थे। पीछे से जीप के चालक ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी।

खड़े ट्रक से चुरा ले गए चोर नकदी
दूनी. रानीपुरा (नयागांव) स्थित होटल पर रविवार रात खड़े ट्रक से चोर चालक की जेब से नकदी ले गए। चालक बजरंग कॉलोनी देवली निवासी शहजाद अपने पुत्र शेफ अली के साथ ट्रक में जयपुर से सीमेंट के चद्दर भरकर दूनी आ रहा था। नींद आने पर रानीपुरा स्थित एक होटल पर ट्रक खड़ा कर सो गया। इसी दौरान चोरों ने आगे का सीसा खोल ट्रक की फाटक खोल ली और उसकी जेब से 7 हजार की नकदी व पुत्र शेफ अली की जेब से पर्स निकाल ले गए।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग