
बाइक शोरू संचालक को चेतावनी, सडक़ पर रखी केबिन व सामान किया जब्त
बाइक शोरूम संचालक को चेतावनी, सडक़ पर रखी केबिन व सामान किया जब्त
नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर के बाजार में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। इसे अभियान का रूप दिया जाएगा। पहले दिन छावनी से बस स्टैंड के बीच कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य इलाकों में पॉलीथिन पर कार्रवाई की गई।
नगर परिषद की गठित टीम ने आयुक्त ममता नागर के निर्देशानुसार सहायक अभियंता भंवरलाल सैनी की अगुवाई में शहर में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर की सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए व्यापारियों से मुलाकात कर समझाइश की गई।
इसका आगाज छावनी चौराहा से हुआ, जो कामधेनु सर्कल, बस स्टैंड, सवाईमाधोपुर चौराहा सब्जी मंडी, गुलजार बाग, बड़ा कुआं, नोशे मियां के पुल से होते हुए काफला बाजार में समाप्त हुआ।
यहां से जब्त किया सामान
छावनी चौराहा से बस स्टैंड के बीच हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। कामधेनु सर्कल से छावनी चौराहा के बीच स्थित मोटरसाइकिल शोरूम को भी अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई। साथ ही चालान काटा गया।
इसके बाद छावनी चौराहा पर सब्जी वालों को पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई। वहीं पॉलिथिन जब्त की गई। इसके बाद अभियान को सवाईमाधोपुर चौराहा की तरफ चलाया गया। सब्जी मंडी में पॉलिथिन की थैलियां जब्त कर टिश्यू पेपर बैग व कपड़े के थैलों का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्हें सैंपल बांटे गए।
समझाइश भी की
नगर परिषद की टीम की ओर से की गई कार्रवाई का कई जगह विरोध किया गया। लेकिन टीम में शामिल सहायक अभियंता भंवरलाल, स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप चांवरिया, एमआइएस अभियंता मोहम्मद अमीनुद्दीन व जमादारों ने समझाइश की।
लोगों से शहर को साफ रखने, अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए संवाद किया।
Published on:
01 Mar 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
