30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवादियों के बैठने के लिए बनाया था हॉल, खड़ी करने लगे बाइक

जब से तहसील नवीन भवन में संचालित हुई तब से ही आमजन के बैठने के लिए बनाए हॉल में तहसील कार्मिक अपने वाहन खड़े कर गैरेज बनाकर रख दिया है। इससे तहसील आने वाले लोगों को बाहर बैठना पड़ता है। हॉल में निर्माण के समय लगाए छत के पंखे थोडे में खराब हो गए। कुछ पंखों की पखुंडियां टूट गई और मुड चुकी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
परिवादियों के बैठने के लिए बनाया था हॉल, खड़ी करने लगे बाइक

परिवादियों के बैठने के लिए बनाया था हॉल, खड़ी करने लगे बाइक

निवाई. शहर के झिलाय रोड पर बने नवीन तहसील भवन में आमजन के बैठने के लिए हॉल का निर्माण करवाया गया था। नवीन तहसील भवन के निर्माण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसानों, ग्रामीणों तथा वादी व परिवादियों के बैठने के लिए हॉल निर्माण के साथ छत के पंखे भी लगवाए गए थे।

लेकिन जब से तहसील नवीन भवन में संचालित हुई तब से ही आमजन के बैठने के लिए बनाए हॉल में तहसील कार्मिक अपने वाहन खड़े कर गैरेज बनाकर रख दिया है। इससे तहसील आने वाले लोगों को बाहर बैठना पड़ता है। हॉल में निर्माण के समय लगाए छत के पंखे थोडे में खराब हो गए। कुछ पंखों की पखुंडियां टूट गई और मुड चुकी है। तहसील भवन में आमजन के बैठने के लिए बने की दुर्दशा देखकर हर किसी के जहन में एक ही सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर हॉल बने गैराज पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार की नजर क्यों नहीं पड़ती है। क्या उनकी नजरों के सामने यह ²श्य कभी नहीं आता। तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रतिदिन तहसील भवन में आकर कार्य करते है। जहां पंखे, एसी लगे हुए है। लेकिन आमजन के लिए बना हॉल पर तहसील कार्मिकों का गैराज बना हुआ है। इसलिए लोगों तहसील परिसर में लगे पौधे के नीचे बैठना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि तहसील भवन के बगल में ही उपखंड अधिकारी कार्यालय भी संचालित है। जहां भी प्रतिदिन अपने कार्यों के लोग आते रहते हैं। उपखंड अधिकारी कार्यालय में आमजन के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उक्त हॉल पर सरकारी कार्मिकों का कब्जा होने से लोगों को पेड के नीचे बैठकर अपना समय व्यतीत करना पड़ता है। सबसे खास बात यह है कि उपखंड अधिकारी भी प्रतिदिन अपने कार्यालय में आकर कार्य करते है और उनका निवास भी उसी परिसर में है।

Story Loader