टोंक

बीसलपुर बांध में इस बार नहीं हुआ पूर्णभराव, गेज 313.74 आरएल मीटर

बीसलपुर बांध सहित कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से मानसून की मेहरबानी के चलते हुई बारिश से बांध का गेज भी पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है।  

2 min read
Sep 21, 2023
बीसलपुर बांध में इस बार नहीं हुआ पूर्णभराव, गेज 313.74 आरएल मीटर

राजमहल. बीसलपुर बांध सहित कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से मानसून की मेहरबानी के चलते हुई बारिश से बांध का गेज भी पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है। जिसको लेकर बांध में करीब एक सप्ताह के पानी की बचत हुई है। हालांकि बांध के गेज में बढ़ोतरी नगण्य रही है। वही कभी एक सेमी की बढ़ोतरी तो कभी जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद गेज बिना घटे स्थिर रहा है।

गेज 313.74 आर एल मीटर पर स्थिर:
बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत सोमवार को 313.74 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 26.493 टीएमसी का जलभराव था। जो क्षेत्र में हुई 16 एम एम बारिश के चलते मंगलवार को एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। इसमें 26.562 टीएमसी का जलभराव हो गया था। वहीं बुधवार सुबह तक वापस एक सेमी घटकर बांध का गेज 313.74 आर एल मीटर पर स्थिर हो चुका है।

2 एमएम बारिश
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज बीते तीन दिनों से 2.60 मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 2 एम एम बारिश दर्ज की गई है।

बीसलपुर लाइन क्षतिग्रस्त, पेयजल सप्लाई बाधित

पीपलू. उपखंड क्षेत्र के सोहेला गांव समीप बीसलपुर पेयजल परियोजना की लाइन में दो जगहों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने 48 घंटे तक पीपलू ब्लॉक में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। पीएचईडी कनिष्ठ अभियंता सीताराम गोदारा ने बताया कि सूरजपुरा से निवाई टीएम 2 लाइन 800 एमएम सोहेला के यहां मंगलवार सुबह दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई।

जहां मरम्मत का काम चल रहा हैं। हालांकि इस कार्य के चलते बुधवार को पीपलू ब्लॉक में पेयजल सप्लाई बाधित रही। वहीं इस लाइन के क्षतिग्रस्त होने से 21 सितंबर गुरुवार को भी पीपलू ब्लॉक सहित टोडारायङ्क्षसह, बावड़ी, झिराना, नाथड़ी, निवाई, बोली, चाकसू, कोटखावदा, बस्सी, दौसा शहरी, ग्रामीण की पेयजल सप्लाई भी 20 व 21 को संपूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी।

Published on:
21 Sept 2023 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर