टोंक

बच सके किसी की जान ,शिविर में 350 ने किया रक्तदान

बालिका आदर्श विद्या मन्दिर में रक्तदान शिविर व चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।  

2 min read
Mar 05, 2018
मालपुरा टोडा मालपुरा सेवा संस्थान की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

मालपुरा. टोडा-मालपुरा सेवा संस्थान की ओर से रविवार को बालिका आदर्श विद्या मन्दिर में रक्तदान शिविर व चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। वही चिकित्सकों की ओर से 750 मरीजों की जांच की जाकर दवाइयों का वितरण किया गया।

शिविर की शुरुआत युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व हिण्डौली विधायक अशोक चांदना, पीसीसी के महासचिव वैभव गहलोत, एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव मनीष यादव, राजस्थान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र देगड़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने किया।

महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर के चिकित्सकों के दल ने मरीजों की जांच की तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर, सुमनदेवी ब्लड बैंक मानसरोवर, पुष्पाबाड़ी ब्लड बैंक अम्बाबाड़ी की संयुक्त टीम ने रक्तदान शिविर में 350 ने रक्तदान किया।

शिविर में 88 नेत्र रोगियों की जांच
देवली. जनसेवा समिति व मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से रविवार को राजकीय चिकित्सालय देवली में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा। शिविर संयोजक कन्हैयालाल लूनिवाल ने बताया कि इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. एस. शर्मा ने आंखों में पानी आना, पुतलियों का लाल होना, चकते होना, आंखों से पानी बहना, कम दिखाई देना, दृष्टिदोष व मोतियाबिन्द से ग्रसित 88 रोगियों की जांच कर परामर्श दिए।

इनमेंं 16 रोग मोतियाबिन्द से ग्रसित मिलने पर सोमवार को राजकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं ऑपरेशन के एक पखवाड़े बाद फोलोअप शिविर में रोगियों की पुन: जांच होगी। शिविर की व्यवस्थाओं में ओमप्रकाश दाधीच, घीसालाल टेलर, लक्ष्मीनारायण प्रतिहार, प्रहलाद शर्मा, गफूर खां, चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, महावीर जैन ने सहयोग दिया।

टोंक. परिवहन विभाग की ओर से बकाया कर वाले वाहनों के लिए ऐमनेस्टी योजना लागू की गई है। यह योजना 30 मार्च तक प्रभावी रहेगी। जिला परिवहन अधिकारी आर. के. चौधरी ने बताया कि योजना के तहत ऐसे सभी प्रकरण जिनमें वाहन नष्ट अथवा खुर्द बुर्द हो चुका है, इसके बावजूद भी देय समस्त बकाया कर, सरचार्ज, पेनल्टी एवं ब्याज की छूट का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा शेष मोटर वाहनों जिन पर 31 मार्च 2016 तक का मोटर वाहन कर, विशेष पथकर, एक मुक्तकर एवं सरचार्ज बकाया हैं, इस बकाया कर को 30 सितम्बर 2018 तक जमा कराने पर दिनांक 31 मार्च 2016 तक की अवधि की पेनल्टी व ब्याज माफ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

एक ही बैंक खाते पर एक दर्जन किसानों के पंजीयन, 6769 किसानों के पंजीयन संदिग्ध

Published on:
05 Mar 2018 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर