30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शन के लिए पहाड़ चढ़कर जा रहे थे भाई-बहन, मधुमक्खियों ने किया हमला, खाई में गिरे, दोनों की मौत

Tonk News: आधार कार्ड के अनुसार मृतक युवक की पहचान शिवा कीर पुत्र सुभाष कीर उम्र 24 वर्ष और मृतक युवती की पहचान संजना उर्फ आरती उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Mishra

Feb 22, 2025

death of siblings

राजस्थान के टोंक के निवाई में वार्ड नंबर 8 में रक्तांचल पर्वत के नीचे खाई में भरे हुए पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाई-बहन ब्राह्मणी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहाड़ पर चढ़कर जा रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों असंतुलित होकर पहाड़ के नीचे बनी खाई में गिर गए।

देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन

इस दौरान वहां घूम रहे एक युवक ने दोनों को देख लिया, लेकिन डर के चलते उसने किसी को भी घटना की जानकारी तुरंत नहीं दी। हालांकि बाद में युवक ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद खबर पूरे शहर में फैल गई। स्थानीय प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, तहसीलदार नरेश गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी पहुंचे। टोंक प्रशासन की ओर से रात को हाई मास्क लाइट लगाई गई। सेल्फ डिफेंस की टीम ने रात 11 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस उपाधीक्षक ने लगाई फटकार

इसके बाद शनिवार सुबह 9 तक सेल्फ डिफेंस की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वहीं पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी स्थानीय लोगों की सहायता से शव को ढूंढने में लगे रहे। 9 बजे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय युवक मुबारक अली मंसूरी ने खाई से लड़की के शव को बाहर निकाला। पुलिस उपाधीक्षक ने एसडीआरएफ टीम को फटकार भी लगाई। कुछ देर बाद युवक को भी बाहर निकाल लिया गया।

यह वीडियो भी देखें

आधार कार्ड के अनुसार मृतक युवक की पहचान शिवा कीर पुत्र सुभाष कीर उम्र 24 वर्ष और मृतक युवती की पहचान संजना उर्फ आरती उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक की मां मीरा ने बताया कि देर रात तक घर पर नहीं पहुंचने पर आसपास क्षेत्र में तलाश की गई थी। बेटे का फोन भी बंद आ रहा था।

मृतक के पिता सुभाष जयपुर में पुताई का काम करते हैं। मां मीरा देवी साफ सफाई का कार्य करती है। मृतक युवती का पांच माह पूर्व ही राहुल गुर्जर नाम के लड़के से विवाह हुआ था। मृतक छह भाई-बहन हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय रखवाया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण हादसा, पिता-बेटी के सिर को ट्रक ने कुचला, मां-बेटा घायल