
सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर पलटी कार , चालक सहित 14 जने हुए घायल
उनियारा. सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर खेलानियां के पास एक कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे उसमें बैठे 14 जने बुरी तरह घायल हो गए। सहायक उपनिरीक्षक केसर लाल ने बताया कि कार रात्रि में सवाई माधोपुर की ओर से आ रही थी।तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में खेलनिया गांव के पास सडक़ से नीचे उतर कर पलट गई। इससे उसमें बैठे हुए ड्राइवर सहित 14 जने बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को सूचना मिलते ही एंबुलेंस की सहायता से टोंक चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी था। सभी लोग टोंक में कोई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
ये हुए घायल:
घायलों में ड्राइवर महबूब पुत्र कमरुद्दीन निवासी बंदा थाना सूरवाल, प्रभाती रामनिवास टेलर, मुरारी लाल पुत्र रामनिवास, कांता पत्नी पूरणमल, विद्या पत्नी प्रवीण, प्रवीण पुत्र पूरणमल, कमला पत्नी मिश्रीलाल, रूपवती पत्नी मोती, बाबूलाल पुत्र कानाराम, खेमचंद पुत्र किशनलाल, संतोष पत्नी मुरारीलाल, विशाल पुत्र भायाराम सभी निवासी माउंटेन सवाई माधोपुर, मनोहर पुत्र खेमचंद निवासी महावीर नगर कोटा घायल हो गए। घायलों को सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस की सहायता से टोंक चिकित्सालय में भर्ती कराया और सभी का उपचार जारी था। किसी ने पुलिस में मामले की प्राथमिकी नहीं दी।
घायल महिला को किया जयपुर रेफर
टोंक. शहर की बहीर कॉलोनी निवासी एक महिला को घायल अवस्था में सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि विवाहिता के गले और हाथ पर धारदार वस्तू से रेतने के निशान है। चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला ने स्वयं का गला रेत लिया। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां उससे बयान लेने का प्रयास किया। लेकिन उसके अचेत होने पर बयान नहीं लिए जा सके। उन्होंंने बताया कि विवाहिता के बयान के बाद ही पता चल सकेगा कि गला रेतने का क्या कारण है। पुलिस को उसके गले और हाथ पर रेतने के निशान मिले है। इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
12 May 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
